बलिया : एसपी ने अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया

आज दिनांक 06.07.2023 को #SPBallia श्री एस.आनन्द द्वारा पुलिस लाइन #बलिया में #UPPolice में चयनित उपनिरीक्षक (गोपनीय ), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।
#BalliaPolice #Ballia