आजमगढ़ : आईएएस अनुज कुमार झा से मिले जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविन्द सिंह

चित्र में जो नौजवान दिख रहें हैं वह आईएएस अनुज कुमार झा हैं,जो वर्तमान में जौनपुर के लोकप्रिय जिलाधिकारी हैं। इसके पहले अयोध्या और अन्य जनपदों में भी डीएम रह चुके हैं। सबसे बड़ी बात पत्रकारों और पत्रकारिता से सीधे जुड़े सूचना विभाग के निदेशक भी रहे हैं। आज उनसे जौनपुर में उनके कार्यालय में मुलाक़ात हुई, साथ में थे आज़मगढ़ के पत्रकार साथी सौरभ उपाध्याय। यह मुलाकात बहुत सुखद रही।

सूचना निदेशक रहते हुए उन्होंने हम पत्रकारों की काफी मदद की है। आज भी मेरे एक रिश्तेदार के केराकत तहसील के एक मामले में तुरंत एसडीएम को फोन किया। चलते-चलते हमाने उन्हें

‘शार्प रिपोर्टर’ का ‘गांधी विशेषांक’ भेंट किया गया। आभार झा सर!

– डॉ अरविन्द सिंह