आजमगढ़ : मोबाइल फोन चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार; मोबाइल फोन बरामद

प्रेस- विज्ञप्ति
थाना – बरदह
मोबाइल फोन चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार; मोबाइल फोन बरामद
पूर्व की घटना – दिनांक 08.06.23 को वादी मुकदमा प्रदीप गौतम पुत्र रामआसरे गौतम सा0 चिकसांवा थाना बरदह आजमगढ़ द्वारा दिनाँक 01.06.2023 को अज्ञात चोरो द्वारा वादी का ओप्पो -ए 55 मोबाइल दुबरा बाजार से चुरा ले जाने संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 229/23 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 जुबैर अहमद द्वारा सम्पादित की जा रही थी ।
गिरफ्तारी का विवरण/ घटना का अनावरण-
आज दिनांक 08.07.23 को उ0नि0 जुबैर अहमद मय हमराह द्वारा को मुखबिर खास से सुचना प्राप्त हुयी कि मोनू राजभर जो बम्बई से दिनांक 06.07.23 को वापस आया है इस समय चोरी के मोबाइल के साथ जखावा मोड़ के पास चाय की दुकान पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर उ0नि0 जुबैर अहमद मय हमराह ने मोनू राजभर को जखावा मोड़ के पास चाय की दुकान से समय करिब 08.20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा जामा तलाशी से एक अदद मोबाइल बरंग काला OPPO बरामद हुआ । अतः मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।
पूछताछ का विवरण- पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब दिनांक 01.06.23 को मेरे गांव जखावा में बारात आयी थी मै भी बारात देखने गया था जहां पर एक ब्यक्ति का डीजे खड़ा था डीजे वाली गाड़ी में एक मोबाइल रखा था मै मौका पाकर मोबाइल लेकर चला गया और उसमे लगा सिम निकालकर फेक दिया । दिनांक 04.06.23 को मैने अपने चचेरे भाई शिवा से सिम मांगकर इस मोबाइल में लगाकर प्रयोग करने लगा दिनांक 15.06.23 को मेरा टिकट बम्बई का था मै मोबाइल लेकर बम्बई चला गया । दिनांक 06.07.23 को घर वापस आया था कि आज आप लोग मुझे पकड़ लिये इस मोबाइल में मेरे चचेरे भाई शिवा का ही सिम लगा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
मोनू राजभर पुत्र सम्हूत राजभर निवासी जखावा खाना बरदह जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष
बरामदगी-
01 अदद ओप्पो मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 जुबैर अहमद थाना बरदह जनपद आजमगढ
मुख्य आरक्षी विहंगल यादव थाना बरदह जनपद आजमगढ
आरक्षी मेहनाज आलम थाना बरदह जनपद आजमगढ।