भदोही : मारपीट के दौरान हत्या के 03 आरोपी गिरफ्तार

जनपद भदोही

दिनांक-08.07.2023

 

◆मारपीट के दौरान हत्या के 03 आरोपी गिरफ्तार

◆कब्जे से आला कत्ल 03 अदद डंडा बरामद

◆कल प्रातः आरोपियों ने जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर महिला को मारपीट कर किया था गंभीर रूप से घायल

◆ईलाज के दौरान मजरुब की हो गई थी मृत्यु

◆शेष एक वांछित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किया जा रहा प्रयास

◆मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को शीघ्र ही कराया जाएगा दण्डित

◆सभी को सख्त हिदायत दी जाती है कि इस तरह का अपराध कारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी

 

कल दिनांक-07.07.2023 को प्रातः थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर, पनवरिया में राजेंद्र प्रसाद यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव व लाल साहब यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासीगण उपरोक्त व इनके पारिवारिक लोगों द्वारा आपस में जमीन सम्बंधी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट की गई। एक पक्ष के लोगों द्वारा महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गम्भीर रुप से चोटिल महिला राजकुमारी पत्नी राजेंद्र प्रसाद यादव उम्र करीब 50 वर्ष की वाराणसी में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में तत्समय ही प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपीगण लालसाहब यादव व रोहित यादव पुत्रगण महेंद्र यादव तथा राकेश यादव व राजेश यादव पुत्रगण शिवनाथ यादव निवासीगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-145/2023 धारा-323, 504, 506, 304/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा मारपीट के दौरान हत्या की घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा हत्या के 03 आरोपियों लालसाहब यादव पुत्र महेंद्र यादव, राकेश यादव व राजेश यादव पुत्रगण शिवनाथ यादव समस्त निवासीगण जलालपुर, पनवरिया थाना व जनपद भदोही को रेलवे स्टेशन भदोही रोड के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 03 अदद आला कत्ल बांस का डंडा बरामद किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया। मारपीट के दौरान हत्या की घटना में शामिल शेष एक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को शीघ्र ही दण्डित कराया जाएगा।

साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी जाती है कि इस तरह का अपराध कारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता

1.लाल साहब यादव पुत्र महेंद्र यादव उम्र करीब 27 वर्ष

2.राजेश यादव पुत्र शिवनाथ यादव उम्र करीब 43 वर्ष

3.राकेश यादव पुत्र शिवनाथ यादव उम्र करीब 28 वर्ष

समस्त निवासीगण जलालपुर, पनवरिया थाना व जनपद भदोही

बरामदगी

आला कत्ल 03 अदद बांस का डंडा

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 कुर्बान अली, उ0नि0 कृष्ण बिहारी गिरी, हे0कां0 संजय चौरसिया व कां0 दीपक कुमार थाना व जनपद भदोही