नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 11’ फेम विकास गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने फैंस से वो इंस्टाग्राम के जरिए ही जुड़े रहते हैं। हाल ही में विकास ने इंस्टाग्राम पर Ask me a question गेम खेला और फैंस के सवालों के जवाब दिया। लेकिन इसी सवाल जवाब सेशन में एक यूजर ने उनसे अजीब ही सवाल पूछ लिया। लेकिन उस सवाल का जवाब विकास ने ही बड़े ही मज़ेदार ढंग से दिया।
विकास के Ask me a question सेशन में एक यूजर ने उनसे से पूछा- क्या तुम आदमी हो? इसके जवाब में विकास ने कहा- नहीं, मैं इच्छाधारी सांप हूं, जो इस वक्त आदमी के रूप में हूं। ये बोलते हुए विकास ने अपनी जीभ सांप की तरह बाहर निकाल ली और हाथ से फन भी बना लिया।
आपको बता दें कि विकास गुप्ता की सेक्सुअलिटी पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। बिग बॉस सीजन 11 में इस बात पर चर्चा हुई थी। इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ में जब विकास मेहमान बनकर गए थे। तब आसिम रियाज ने इशारों में विकास की सेक्सुअलिटी पर कमेंट किया था। जिसपर मास्टरमाइंड ने काफी नाराजगी जताई थी।