नई दिल्ली। MS Dhoni भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान तो विराट कोहली टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान हैं। वनडे क्रिकेट में एमएस धौनी जितने कप्तान के तौर पर सफल रहे हैं तो बल्लेबाज के रूप में भी उनका योगदान टीम इंडिया के लिए जबरदस्त रहा है। धौनी का करियर अब लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर है तो वहीं विराट कोहली अभी अपने चरम पर हैं। वनडे में विराट दिन ब दिन एक से बढ़कर एक नए कमाल करते जा रहे हैं। वनडे प्रारूप में बेहद सफल इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक 50-50 ओवर के क्रिकेट में जिन गेंदबाजों पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, हम उस पर चर्चा करने जा रहे हैं।
एमएस धौनी ने अपने वनडे करियर में 350 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 10773 रन दर्ज हैं। उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं। धौनी ने अपने बेहद सफल वनडे करियर में इन पांच गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा रन मुथैया मुरलीधरन की गेंदों पर बनाए थे। माही ने इनके खिलाफ कुल 268 रन बनाए थे वहीं लसिथ मलिंगा के खिलाफ धौनी ने 232 रन बनाए हैं।
Dhoni ने वनडे में इन पांच गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
मुथैया मुरलीधरन – 268
लसिथ मलिंगा – 232
शाहिद अफरीदी – 207
सनथ जयसूर्या – 185
जेम्स फॉकनर – 182
विराट कोहली का वनडे का अब तक का सफर काफी सफल रहा है और वो क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। 248 मैचों में 43 शतक के साथ 11867 रन बना चुके विराट का औसत 59.33 का है। विराट ने अब तक जिन गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन वनडे में बनाए हैं उनमें पहले नंबर पर केमार रोच हैं। तो वहीं दूसरे स्थान पर इस मामले में थिसारा परेरा हैं।
विराट ने वनडे में इन पांच गेंदबाजों के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
केमार रोच – 274
थिसारा परेरा – 260
लसिथ मलिंगा – 225
जेसन होल्डर – 223
टिम साउथी – 205