आजमगढ़ में शिवजी के नंदी जी के दूध पीने का वीडियो वायरल, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

आजमगढ़। सावन के पहले सोमवार कि सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो के साथ एक कैप्शन भी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि नेवादा बाजार विकास खंड तहबपुर तहसील निजामाबाद में स्थित शिव मंदिर पर अद्भुत नजारा देखने को मिला श्रद्धालुओं द्वारा शिवजी के नंदी जी दूध पीते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सत्यता का हम प्रमाणित नहीं करते है।
उल्लेखनीय है कि इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है और आज सावन का पहला सोमवार है। इसलिए शिव मंदिरों में लोग पूजन दर्शन करने के लिए जा रहे हैं ऐसे में यह वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है।