आज़मगढ़ : नहीं रहे राष्ट्रीय धरोहर पूर्वांचल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाल चंद तिवारी, आजाद नेता ने व्यक्त की संवेदना
श्री लालचंद तिवारी जी को 11, 7, 2023 को आजमगढ़ लाइफ लाईन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
सुबह 4:00 बजे भोर में बुधवार आज अंतिम सांस ली।
श्री लाल चंद तिवारी जी के साथ लगातार साथ में रहे जाहिद उर्फ आजाद नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष समरसता विचार मंच ने बताया कि श्री लालचंद तिवारी जी हमारे बाबा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड जहीर खान जी के अभिन्न मित्रों में से थे।
इनके नाम से गोंछा गांव सठियांव ब्लॉक में स्मृति के रूप में रोड बनाया गया अनेकों कार्यक्रमों में साथ रहने का सौभाग्य भी मिला।
उनके जाने का गम बहुत है जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
क्योंकि तिवारी जी से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।
हमारे प्रेरणा के स्रोत है जिनकी भरपाई नहीं हो सकती बहुत कुछ कह नहीं पाऊंगा निशब्द हूं बाबा जी के श्री चरणों में शत शत नमन