डब्लू0डी0आर0ए0 में पंजीकरण तथा भारत सरकार के नवीन पहलुओं के सन्दर्भ में कार्यशाला का आयोजन
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ: 11 जुलाई, 2023
सहकारिता विभाग के तत्वाधान में आज पी०सी०यू० सभागार में डब्लू0डी0आर0ए0 में पंजीकरण तथा भारत सरकार के नवीन पहलुओं के सन्दर्भ में कार्यशाला का आयोजन उत्तर प्रदेश में डब्लू0डी०आर०ए० एजेन्सी उ०प्र० राज्य भण्डागार निगम द्वारा कराया गया।
कार्यशाला के प्रथम सत्र में डब्लू0डी०आर०ए० में पैक्स के गोदामों का पंजीकरण तथा उससे किसानों को होने वाले लाभ से अवगत कराया गया तथा द्वितीय सत्र पैक्स के सन्दर्भ में भारत सरकार के नवीन पहलुओं जैसे – पैक्स पर सी०एस०सी०, पैक्स पर पेट्रोल पम्प की स्थापना, जनऔषधि केन्द्र की स्थापना, उचित दर पर सामान एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में पैक्स के गठन के सन्दर्भ में विस्तृत प्रजन्टेशन किया गया। इसी के साथ ही भारत सरकार द्वारा सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने हेतु तीन नयी बहुराज्यीय योजना के गठन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी तथा पैक्स कैसे इन समितियों की सदस्यता प्राप्त कर करती है तथा इन समितियों से कैसे लाभ उठा सकते हैं और अपने सदस्यों को कैसे लाभ दिला सकते है? इस सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा कार्यशाला में की गयी।
कार्यशाला में लगभग 600 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, सहकारिता बी0एल0 मीणा द्वारा पैक्स सचिवों को डब्लू0डी0आर0ए0 में पंजीकरण कराकर किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के निर्देश दिये गये तथा भारत सरकार के नवीन पहलुओं को भी पैक्स के माध्यम से लागू करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, मेरठ मण्डल, मेरठ संजीव कुमार राय द्वारा किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० राज्य भण्डारागार निगम रमेश बाबू गुप्ता द्वारा ज्ञापित किया गया।
कार्यशाला में प्रबन्ध निदेशक, पी०सी०यू०, श्रीकान्त गोस्वामी, प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० राज्य भण्डारागार निगम, रमेश बाबू गुप्ता, डब्लू0डी०आर०ए० के श्री एच० के० डबास, अवर सचिव, भण्डागारण विकास और विनियामक प्राधिकरण, भारत सरकार, बृजेन्द्र प्रताप यादव, सहायक निदेशक, डब्लू0डी०आर०ए० तथा उत्तर प्रदेश में सी०एस०सी० के एग्रीकल्चर मैनेजर, ओमकार सिंह त्यागी उपस्थित रहे।