लखनऊ: अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के छात्रों के छात्रवृत्ति संबंधित विषयों पर संयुक्त समीक्षा बैठक
अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के छात्रों के छात्रवृत्ति संबंधित विषयों पर संयुक्त समीक्षा बैठक
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: 11 जुलाई, 2023
आज लखनऊ गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बैठक कर अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अनुसूचित जाति के छात्रों के छात्रवृति संबंधित विभिन्न विषयों पर संयुक्त समीक्षा की।
बैठक के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि प्रदेश सरकार छात्र हित के मुद्दे पर गंभीरता से कार्य कर रही है। छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने में कोई दिक्कत न हो इसलिए संयुक्त रूप से रूपरेखा तैयार की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही हैं कि युवाओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं और शिक्षा व्यवस्था दी जाए, ताकि हमारे युवा प्रदेश के उन्नति के नए द्वार खोल सकें।