न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ: 13 जुलाई, 2023
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल 14 से 16 जुलाई, 2023 तक इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद जनपदों के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री कल अपराह्न 02ः00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर सायं 05ः00 बजे सिंचाई भवन के निरीक्षण गृह इटावा पहुंचेगे और सायं 05ः30 बजे नीलकण्ठ महादेव मंदिर इटावा में पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे एवं वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरान्त सायं 07ः00 बजे जनकपुर यशवन्त नगर जनपद इटावा में त्यागी महाराज जी के आश्रम में जायेंगे।
पर्यटन मंत्री शनिवार को पूर्वाह्न 09ः15 बजे अपराह्न 01ः30 बजे तक शिविर कार्यालय निकट रेलवे क्रासिंग करहल रोड मैनपुरी में जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके उपरान्त महाराणा प्रताप मैनपुरी में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 02ः00 बजे अमन इण्टरनेशनल स्कूल, धीरेन्द्र कोल्डस्टोर भावंत रोड मैनपुरी में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जयवीर सिंह रविवार 16 जुलाई को सिरसागंज जिला फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय में पूर्वाहन 10ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात लक्ष्मी हॉस्पिटल, नगलापरी चौराहा फिरोजाबाद में लक्ष्मी हॉस्पिटल में नवनिर्मित लक्ष्मी इमेजिन सेन्टर का उद्घाटन करेंगे। अगले दिन 17 जुलाई को दोपहर तक लखनऊ वापस लौटेंगे।