आजमगढ़ : इस पहल से एकजुट और मजबूत होंगे नगर पालिका के सभासद, जानिये क्या है प्लान

प्रकाशनार्थ

 

आजमगढ़। नगर पालिका के सभासदों को मजबूत स्तम्भ देने व एकजुट करने के उद्देश्य से सभासद एसोसिएशन सम्मेलन/सम्मान समारोह का आयोजन 15 जुलाई 2023 को मंगलम मैरेज लॉन सिधारी पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे किया गया है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला योजना समिति आजमगढ़ के सदस्य व सभासद मोहम्मद अफजल ने बताया कि सभासद एसोसिएशन सम्मेलन/सम्मान समारोह में सभासद संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज इंसान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अरशद उल्लाह व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार भी शिरकत करेंगे। सभासद एसोसिएशन सम्मेलन/सम्मान समारोह में सभासदों की एकजुटता के साथ ही उन्हें मजबूत आधार स्तम्भ देने पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने नगर पालिका परिषद के सभी सभासदों से कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उसे सफल बनाने की अपील की।

 

महोदय,

ब्यूरो प्रभारी/रिपोर्टस/छायाकार

 

आप समस्त पत्रकार बन्धुओं से अनुरोध है कि सभासद एसोसिएशन सम्मेलन/सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने/कवरेज करके अपनी महती भूमिका अदा करें। 

भवदीय

 

 

(मोहम्मद अफजल)

सदस्य जिला योजना समिति

सभासद, गुरूटोला-अनन्तपुरा

मो0-7505060924