लखनऊ : धर्मवीर प्रजापति कल से तीन दिवस आगरा, हाथरस एवं मथुरा भ्रमण पर

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

 

लखनऊ: दिनांक: 14 जुलाई, 2023

 

उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगाडर््स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  धर्मवीर प्रजापति कल दिनांक 15 जुलाई, 2023 से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कारागार मंत्री 15 जुलाई को पूर्वान्ह 10ः30 बजे जनपद हाथरस स्थित ग्राम बिछिया में कारागार के नवनिर्माण के लिए आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इस दौरान विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

कारागार मंत्री अगले दिन 16 जुलाई को अपरान्ह 12ः00 बजे जनपद मथुरा स्थित ग्राम पिपरौठ थाना फरह में गौरा के मकान से नहर तक अपने विधायक निधि से निर्मित सड़क का लोकार्पण करेंगे। अगले दिन 17 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे मथुरा प्रियाकान्त जू मंदिर, शांति सेवा धाम, वृन्दावन छठीकरा रोड वृन्दावन में  देवकीनन्दन  द्वारा आयोजित शिवलिंगाभिषेक पूजन एवं रूद्राभिषेक में शामिल होंगे।