लखनऊ: गन्ना विभाग की प्रारम्भिक एवं शीर्ष समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया व कार्यक्रम स्थगित

गन्ना विभाग की प्रारम्भिक एवं शीर्ष समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया व कार्यक्रम स्थगित।

 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

 

 

लखनऊ: 14 जुलाई, 2023

 

 

 

प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री  लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि गन्ना विभाग की प्रारम्भिक एवं शीर्ष समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया व कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। यह स्थगन श्रावण मास में आगामी 15 जुलाई, 2023 से श्रावण शिवरात्रि का पर्व मनाये जाने और विभिन्न जनपदों के अधिकतर मुख्य मार्ग, श्रावण मास में कांवड़ यात्रा एवं पर्व को सकुशल शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक व अन्य विभागों के कर्मचारियों की डयूटी लगने के मद्देनजर किया गया है।

श्री चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में भारी वर्षा हो रही है तथा मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है। अन्य जनपदों से भी इस प्रकार की सूचना प्राप्त हो रही है, जिसके दृष्टिगत नियत तिथियों पर निर्वाचन कराया जाना कठिन होने के कारण निर्धारित कार्यक्रम स्थगित किया किया गया है।

गन्ना विकास मंत्री ने बताया कि गन्ना विभाग की समस्त निर्वाचन योग्य सहकारी गन्ना विकास/चीनी मिल समितियों की प्रबन्ध कमेटी के निर्वाचन 14 जुलाई, 2023 से 10 अगस्त, 2023 तक, उ०प्र० सहकारी गन्ना समिति संघ लि० लखनऊ की प्रबन्ध कमेटी के निर्वाचन 16 अगस्त, 2023 से 24 अगस्त, 2023 तक तथा उ०प्र० सहकारी चीनी मिल्स संघ लि० लखनऊ की प्रबन्ध कमेटी के निर्वाचन 16 अगस्त, 2023 से 24 अगस्त, 2023 तक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया  था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।