V-मार्ट रोडवेज के पास हुई लाखो के लूट के मामले में अब तक 4 गिरफ्तार
आजमगढ थाना- कोतवाली*
03 जुलाई 2023 को को V-मार्ट रोडवेज के पास हुई 7.11 लाख रुपये के लूट की घटना में संलिप्त 02 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 31000/- रुपये बरामद, पूर्व मे पुलिस मुठभेड़ में 04 बदमाश हो चूके है गिरफ्तार
पूर्व की घटना –
वादी प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ जो रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करता है। दिनांक 03.07.2023 को कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 7,11,911/- रूपया इकट्ठा किया और जैसे ही V Mart से समय करीब 12.39 पर निकला कि बाइक सवार 03 व्यक्तियों ने आकर बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग छिन कर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 363/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
➡घटना के अनावरण हेतु 04 टीमों का गठन कर अपराधियों की तलाश की जा रही थी।
➡ जिसके क्रम में दिनांक 13.07.2023 को बागलखराव पुलिया से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी थी। जिनके कब्जे से लूट के 1,45,300/- रूपये, दो देशी तमंचा, 03 खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 स्पलेन्डर व 03 मोबाईल बरामद किया गया था।
➡ कल दिनांक 14.07.2023 को मनचोभा मोजरापुर सिक्स लेन अण्डर पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त घायल हो गये थे जिनके कब्जे से लूट के 1,46,000/- रूपये, 02 देशी तमंचा, 2 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मो0सा0 पैशन व 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण–
आज दिनांक 15.7.23 को प्र0नि0 राजकुमार सिंह मय हमराह को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुयी कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्त 1.रामदुलारे यादव पुत्र घमई यादव निवासी गंजोर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 60 वर्ष 2.प्रमोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हटवा आईमा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष लूट के रुपयो के साथ मा0 न्यायालय पैरवी के लिये आये और जजी मैदान के पास मौजूद है। इस सूचना पर प्र0नि0 राजकुमार सिंह मय हमराह द्वारा उपरोक्त अभियुक्तो को जजी मैदान के पास से समय करीब 12:10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से लूट के कुल 31000 रुपये बरामद कर किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण–
➡ रामदुलारे यादव ने बताया कि हरिश्चन्द्र यादव मेंरा लड़का है जो दिनांक 03.07.2023 को रोडवेज पर लूट की घटना कारित किया था, औऱ मुझे बताया कि मुकदमा लड़नें के लिये पैसो की जरुरत है इसलिये लूट की घटना किया हूँ। मुझे खर्चे के लिये बीस हजार रुपया दिया, मैं पुत्र मोह मे आकर पुलिस की गिरफ्तारी से बचानें के लिये उसे पुरानें मामले में न्यायालय में हाजिर होनें की सलाह दिया और हाजिर होनें तक उसे छिपाये रखा जो मेरे लड़के नें पैसा दिया है उसमें से कुछ पैसा खर्च हो गया था 16800/रुपया बचा था जिसे पुलिस नें बरामद कर लिया है। इस प्रकार अपनें द्वारा किये गये जुर्म की बार बार माफी माँग रहा है।
➡ प्रमोद पासी ने बताया कि विनोद पासी मेरा भाई है जो रोडवेज पर लूट की घटना कारित किया था। उसने कहा कि मुझे पैसों की बहुत जरुरत थी इसलिये मैं लूट की घटना किया हूँ औऱ अपनें हिस्से के पैसो में से 18000 रुपया मुझे दिया तब मैं उसे पुलिस की गिरफ्तारी से बचनें के लिये दो दिन तक अपनें घर पर छिपाकर रखा। बाद मे उसे भगा दिया, मै न्यायालय में जानकारी करनें हेतु मैं आज जा रहा था कि आप लोगों के द्वारा मुझे पकड़ लिया गया औऱ मेरी जेब से 14200 रुपये जो मेरे भाई विनोद नें लूट के पैसों से हिस्से में मिले पैसे मे से मुझे दिया था वह बरामद किया गया है। 18000 रुपये में 3800 रुपये मुझसे खर्च हो गये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-
1.रामदुलारे यादव पुत्र घमई यादव निवासी गंजोर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 60 वर्ष।
2.प्रमोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हटवा आईमा थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष।
बरामदगी – लूट के 31000 रुपये
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 363/2023 धारा 395/412/120बी/34/216ए भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
01.निरीक्षक राजकुमार सिंह , थाना कोतवाली, आजमगढ़।
02.व0उ0नि0 कौशल कुमार पाठक, थाना कोतवाली, आजमगढ़।
03.हे0का0 विनित कुमार दुबे , थाना कोतवाली, आजमगढ़।
04.का0 भाष्कर मिश्रा , थाना कोतवाली, आजमगढ़।
05.का0 संदीप यादव थाना कोतवाली, आजमगढ़।