भदोही : राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे कुल-18 राशि गोवंश बरामद
प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
दिनांक-15.07.2023
◆जनपद के रास्ते गौ तस्करी पर भदोही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे कुल-18 राशि गोवंश (बैल) बरामद
◆गौ तस्करों के गिरोह का शातिर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
◆मौके से दो तस्कर भागने में हुए सफल, फरार तस्करों की गिरफ्तारी हेतु किया जा रहा प्रयास
◆पशु तस्करों व वाहन स्वामी केे विरुद्ध अभियोग दर्ज
◆गौ तस्करों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में गौ तस्करी पर पूर्णतः विराम लगाने के निर्देश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार पशु तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के क्रम में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेराबंदी/पीछा करते हुए बाबूसराय से ट्रक वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे कुल-18 राशि गोवंश (बैल) बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। बरामदशुदा गोवंश के साथ गौ तस्करों के गिरोह के एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मौके से गौ तस्कर गिरोह के दो साथी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। वाहन व गोवंश को कब्जे लेते हुए पशु तस्करों व वाहन स्वामी के विरुद्ध मु0अ0सं0-144/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। पूछताछ में गौ तस्कर द्वारा गोवंश को प्रयागराज से लादकर बिहार वध हेतु ले जाना बताया गया। फरार पशू तस्करों व वाहन स्वामी की गिरफ्तारी करने सहित गिरोह के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तारशुदा गौ तस्कर का नाम व पता
शुभम यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी रामपुर, गरौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़
वांछित अभियुक्तों का नाम व पता
1.शिवकुमार यादव पुत्र स्व0 राम सजीवन यादव निवासी रामपुर, गरौली थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़
2.मुजफ्फर पुत्र स्व0 मुख्तार निवासी चफरी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज
3.धनंजय कुमार पुत्र महानाथ सिंह निवासी मछरहट्टा, रामनगर काशी कमिश्नरेट वाराणसी
बरामदगी
ट्रक वाहन में कुल-18 राशि गोवंश (बैल)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक औराई, श्री नागेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 अशोक कुमार सिंह, हे0कां0 श्रवण कुमार व हे0कां0 अखिलेश सिंह थाना औराई जनपद भदोही