औरंगाबाद : महाशिवरात्रि पर भारी बारिश के बीच सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंची चेयरमैन सलमा अब्दुल्लाह
औरंगाबाद की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए चेयरमैन सलमा अब्दुल्लाह ने पिछले कई दिनों से कमान खुद संभाल रखी है। इसी क्रम में नगर पंचायत औरंगाबाद की महिला चेयरमैन सलमा अब्दुल्लाह महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर का भ्रमण करने के लिए शनिवार की सुबह भारी बारिश में ही निकल पड़ी। सबसे पहले नगर के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर पर पहुँचकर वहां भारी बारिश के भरे हुए पानी को टैंकरों की सहायता से निकलवाया, और सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई करने के कड़े निर्देश दिये। सलमा अब्दुल्लाह ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को साफ सफाई से संबंधित किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। बारिश होने पर तत्काल टैंकरों की सहायता से पानी निकालते रहें, जिससे जल भराव न होने पाए और श्रद्धालुओं को निकलने में कठिनाई न हो।
चेयरमैन सलमा अब्दुल्लाह ने मंदिर परिसर में पहुँचकर मंदिर पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं से वार्ता की। आश्वासन दिया कि सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों में नगर पंचायत की तरफ से सहयोग किया जाएगा। इसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन ने भावसी चौराहे पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और फिर पानी निकासी हेतु बालका रोड पर खोदे जा रहे नाले का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर चेयरमैन के पिता एवं पूर्व वाइस चेयरमैन अब्दुल्लाह कुरेशी, सभासद रविंद्र सैनी, नागेश्वर शिव मंदिर अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, पूर्व सभासद नरेश तायल, व्यापारी नेता हेमंत गुप्ता, अन्य पदाधिकारी गण एवम नगरपंचायत कर्मचारी ओम दत्त गौतम, सलीम खान, शकील एवम नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।