प्रेस- विज्ञप्ति
थाना- मेंहनगर
थाना कोतवाली अंतर्गत घटित लूट की घटना का 25 हजार का इनामिया वाँछित हिस्ट्रीशीटर चन्द्रजीत उर्फ पत्तर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार। लूट की धनराशि, अवैध शस्त्र व बाइक बरामद
पूर्व की घटना –
➡ 01- वादी प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ जो रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करता है। दिनांक 3.7.2023 को कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 7,11,911/- रूपया इकट्ठा किया और जैसे ही V Mart से समय करीब 12.39 पर निकला कि बाइक सवार 03 व्यक्तियों ने आकर बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग छिन कर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 363/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
➡ 02- दिनांक- 17.03.2023 को थानाध्यक्ष मेंहनगर विनय कुमार सिंह मय हमराह ग्राम हटवा डीहा के पास बाइक सवार दो बदमाश जो असलहे के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे, पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार गैंग का शूटर झीनक उर्फ सत्यनरायण को गिरफ्तार किया गया था दुसरा अभियुक्त चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर सिंह मौके से फरार हो गया था इसके द्वारा गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर लूट एवं हत्या की घटना कारित करता है, जिसके सम्बन्ध थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0- 105/23 धारा 307/216/ए भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम चन्दजीत यादव आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में 25 हजार रूपयें का इनाम घोषित किया गया था।
➡ लूट की घटना के अनावरण हेतु 04 टीमों का गठन कर अपराधियों की तलाश की जा रही थी।
➡ जिसके क्रम में दिनांक 13.07.2023 को बागलखराव पुलिया से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त दिनेश राम उर्फ कल्लू पुत्र फौजदार राम निवासी ठोठिया थाना मेंहनगर आजमगढ़ (पुलिस मुठभेड़) 2. राजन राम पुत्र राजेन्द्र नि0 महादेव पारा थाना मेंहनगर आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष की गिरफ्तारी की गयी थी। जिनके कब्जे से लूट के 1,45,300/- रूपये, दो देशी तमंचा, 03 खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक मो0सा0 स्पलेन्डर व 03 मोबाईल बरामद किया गया था।
➡ दिनांक- 14.07.2023 को मनचोभा मोजरापुर सिक्स लेन अण्डर पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त 1. पुर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम पुत्र लालता प्रसाद निवासी शेरवां थाना सरायमीर आजमगढ़ व 2. राकेश राम पुत्र इन्द्रजीत राम निवासी डिगिया थाना दीदारगंज आजमगढ़ घायल हो गये थे जिनके कब्जे से लूट के 1,46,000/- रूपये, 02 देशी तमंचा, 2 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मो0सा0 पैशन व 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया था।
➡ दिनांक- 15.07.2023 को मनचोभा मोजरापुर सिक्स लेन अण्डर पास से 02 अभियुक्त 1.रामदुलारे यादव पुत्र घमई यादव निवासी गंजोर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 60 वर्ष 2. प्रमोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हटवा आईमा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष को लूट के 31,000/- रूपये बरामद किया गया था।
➡ उपरोक्त घटना में संलिप्त 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा शेष 02 अभियुक्त फरार चल रहें थे।
गिफ्तारी का विवरण-
➡ जिसके क्रम में आज दिनांक 16.07.2023 को थानाध्यक्ष मेंहनगर विनय कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि 03 जुलाई को V-मार्ट के पास 07.11 लाख रूपये की लूट की घटना में संलिप्त एक बदमाश बाइक मोहम्मदपुर नियामदपुर से राज घाट पुल की तरफ जाने वाले है।
➡ इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा राजघाट पुलिस से मोहम्मदपुर नियामदपुर लिंक रोड के पास पहुँचकर घेराबन्दी कर बाइक सवार का इन्तजार करने लगे, कुछ देर बाद बाइक सवार आता हुआ दिखायी दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस बल को देखकर हड़बड़ाहट में सड़क पर फिसल गया तथा वहां से भागते हुए धर्मेन्द्र यादव ईट भट्ठे के पास से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को पर्याप्त चेतावनी के पश्चात भी पुनः फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित एवं संतुलित फायरिंग की गयी जिसमें के बाये पैर में गोली लगी। जिन्हे समय सुबह करीब 07.25 बजे गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया।
➡घायल बदमाश की पहचान चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी यादव निवासी हटवा आइमा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के रूप में की गयी ।
➡बदमाश कब्जे से लूट का रू. 45,200/- व 01 देशी तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मो0सा0 सुपर स्प्लेन्डर व 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया।
➡ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0 309/23 धारा 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया।
पूछताछ का विवरण-
➡ गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि 03 जुलाई को हम लोगों द्वारा V-मार्ट के पास से रेडियेन्श कैश मैनेजमेन्ट के कर्मचारी को तमंचा दिखाकर कुल 07.11 लाख रूपये लूट की घटना कारित कर वहां से भाग गये थे, उस घटना में मेरा भी सहयोग था, जिसमें हम कुल 08 लोग थे तथा भूमिका के अनुसार रूपयों का बंटवारा किया गया। जिसमें मुझे 45200/-रूपये हिस्से के मिले थे।
➡गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रजीत यादव के विरूद्ध कुल 19 मुकदमें दर्ज है तथा थाना मेंहनगर का हिस्ट्रीशीटर है जिसका H.S. नम्बर 89 ए है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी यादव निवासी हटवा आइमा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़। (25 हजार रूपये का इनामिया)
बरामदगी का विवरणः-
1-लूट का रू. 45,200/- व 01 देशी तमंचा, 3 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर,
2- एक मो0सा0 सुपर स्प्लेन्डर व 01 मोबाईल फोन
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 309/23 धारा 307 भादवि व 3 /25 शस्त्र अधि. थाना मेंहनगर आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-अभियुक्त चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर उपरोक्त ।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 184/17 धारा 147/148/149/504/323/506 भा0द0वि0 मेंहनगर आजमगढ़
2 105/2023 धारा 307/216ए भादवि व 3/25 आयु अधि0 । मेंहनगर आजमगढ़ (25 हजार का इनाम घोषित)
3 393/05 धारा 394/411 भा0द0वि0 मेंहनगर आजमगढ
4 126/19 धारा 392/411 भा0द0वि0 मेंहनगर आजमगढ़
5 180/19 धारा 394/411 भा0द0वि0 मेंहनगर आजमगढ़
6 85/06 धारा 392/411 भा0द0वि0 मेंहनगर आजमगढ़
7 58/17 धारा 3(1) गुण्डा ऐक्ट मेंहनगर आजमगढ़
8 242/06 धारा 110 गुण्डा ऐक्ट मेंहनगर आजमगढ़
9 221/05 धारा 392/411 भादवि0 तरवाँ आजमगढ़
10 216/20 307 भादवि0 व 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट निजामबाद आजमगढ़
11 331/05 धारा 307 भा0द0वि0 देवगाँव आजमगढ़
12 332/05 धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट देवगाँव आजमगढ़
13 65/19 धारा 394/411 भा0द0वि0 मेंहनाजपुर आजमगढ़
14 206/20 धारा 395/506/412/120 भा0द0वि0 अहरौला आजमगढ़
15 409/06 धारा 307 भादवि0 व 7 सीएल एक्ट जहानागंज आजमगढ़
16 379/08 धारा 392/411 भादवि0 रानी की सराय आजमगढ़
17 156/17 2/3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति अधिनियम कंधरापुर आजमगढ़
18 196/20 धारा 392 भादवि0 पवई आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व उ0नि0 ओम प्रकाश नारायण सिंह मय हमराह थाना मेंहनगर आजमगढ़ ।