आजमगढ़ : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले दो गिरफ्तार

थाना निजामाबाद
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण –
दिनांक 15.07.23 को वादी सूरज सेठ पुत्र मदन सेठ निवासी ग्राम कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी 1.काजीम अली पुत्र स्व0 कल्वे हसन 2.अबुहसन पुत्र स्व0 कल्वे हसन निवासीगण निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा अपने फेसबुक आईडी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों को आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग तथा धार्मिक भावना को आहत किया गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 316/23 धारा 295,504,506 भादवि व 67 आई0टी0 एक्ट बनाम 1.रहबर अली पुत्र कल्वेहसन 2.काजिम अली पुत्र कल्वेहसन 3.अबूहसन पुत्र कल्वेहसन निवासीगण ग्राम निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक- 16.07.2023 को नि0अ0 सूर्यवंश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित काजीम अली पुत्र स्व0 कल्वे हसन व अबुहसन पुत्र स्व0 कल्वेहसन को खुदादादपुर से समय करीब 10.50 बजे पुलिस हिरासत में लेकर चालान माननीय न्यायालय में किया गया।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0- 316/23 धारा 295,504,506 भादवि व 67 आई0टी0 एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मुकमदा उपरोक्त ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.काजीम अली पुत्र स्व0 कल्वे हसन
2.अबुहसन पुत्र स्व0 कल्वे हसन निवासीगण निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. नि0अ0 सूर्यवंश यादव मय हमराह थाना निजामाबाद, आजमगढ