प्रेस-विज्ञप्ति
थाना- फूलपुर
वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 13.07.2023 को वादी श्री बदरुद्दीन पुत्र अली अहमद सा0 नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 291/2023 धारा 34/323/504/506/452 भादवि बनाम मनोज पुत्र राममूरत साकिनान नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ व एक बाल अपचारी के पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 विपिन कुमार सिंह द्वारा ग्रहण कर सम्पादित की गयी दौराने विवेचना उक्त अभियोग की पीडिता कुरैशा के गर्भ मे पल रहे बच्चे की मारपीट मे आयी चोटो से गर्भ मे ही मृत्यु हो गयी जिसका पंचायत नामा की कार्यवाही नियमानुसार की गयी मृतक बच्चे की पीएम रिपोर्ट के अवलोकन से उसको चोट होना पाया गया तथा तमामी साक्ष्य संकलन के उपरान्त उक्त अभियोग मे धारा 316 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक-16.07.2023 को उ0नि0 अशोक कुमार मौर्य मय हमराहियान द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज पुत्र राममूरत सा0 निवेदा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष व बाल अपचारी को माहुल तिराहा के पास से समय 11.05 बजे पर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लेकर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभि0 विवरणः-
1. मनोज पुत्र राममूरत सा0 निवेदा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष
2. एक बाल अपचारी
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 291/2023 34/323/504/506/452/316 भादवि फूलपुर आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तारी करने वाली टीम –उ0नि0 अशोक कुमार मौर्य मय हमराह थाना फूलपुर आजमगढ़ ।