आजमगढ़। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण अभियान व विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जो ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, उसको 2-3 दिन के अंदर अवश्य ठीक करा दें एवं स्पॉट मेंटेनेंस के कार्य जो अवशेष हैं, उसे जल्द पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि अब तक जितने एचटी केवल बदले गए हैं, व जर्जर तार बदले गए हैं, उसकी सूची जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि प्राप्त सूची के अनुसार संबंधित एसडीएम से जांच कराई जाए। ओवरलोड के कारण जहां बार-बार ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, वहां पर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि कराई जाए। उन्होंने मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जनपद में जितनी भी 5 लाख से ऊपर के विद्युत बकायेदार हैं, उनसे तत्काल रिकवरी करायें।
प्रभारी मंत्री ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण का जो लक्ष्य आवंटित है, उसमें पौधरोपण हेतु माइक्रो प्लान तैयार कर लें। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान के जन जागरूकता हेतु प्रभात फेरी, रैली, विद्यालयों में बीएसए/डीआईओएस से मिलकर वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग, निबंध, लेखन आदि प्रतियोगिता कराएं। वृक्षारोपण अभियान में व्यापार मंडल, रोटरी क्लब, मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब आदि को शामिल करें एवं जनपद स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कराएं। वृक्षारोपण के दिन छात्रों को भी एक-एक पौधा उपलब्ध कराया जाए। पौधों को संरक्षित करने हेतु ट्री गार्ड की व्यवस्था कर लें। प्रभारी मंत्री ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लॉक में चयनित ग्राम पंचायतों में फलदार वृक्ष उपलब्ध कराएं। प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक अमृत सरोवर एवं छोटी सरयू नदी के किनारे पर स्थित ग्रामों व तमसा नदी के किनारे पर वृक्षारोपण कराएं।प्रभारी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन को निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे पेड़ लगाएं एवं बचाने हेतु ट्री गार्ड भी लगवाए। समस्त नगर पालिका/नगर पंचायते, गोवंश आश्रय स्थल, पशु चिकित्सालय व समस्त सीएचसी/पीएचसी पर पौधरोपण किया जाए।
उद्योग बंधु की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंकर्स कमेटी की बैठक निर्धारित समय से कराकर बैंकों की सीडी रेसियो की समीक्षा करें और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में भी तेजी लाएं। प्रभारी मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गोवंश आश्रय स्थल पर पशुओं के लिए चारा, पानी की व्यवस्था ठीक कराएं एवं प्रत्येक तहसीलों में कैटल कैचर उपलब्ध कराई जाए। चारागाहों को संबंधित गोवंश आश्रय स्थल से टैगिंग कराई जाए। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत 2528 पशुओं को किसानों को दी गई है, उनका बराबर सत्यापन करते रहे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गोबर से वर्मी कंपोस्ट व गो-कास्ट के उत्पादन में वृद्धि कराएं एवं वर्मी कंपोस्ट की ब्रांडिंग भी कराई जाए।प्रभारी मंत्री ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को जो बीज वितरित की गई है, उसकी मानिटरिंग कराएं एवं किसानों को हाइब्रिड प्रजाति के बीजों के बारे में बताएं। किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार कराएं। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अभी तक जिन किसानों की केवाईसी नहीं हुए है, उसको प्राथमिकता के आधार पर ईकेवाईसी करवाएं।
प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित समस्त अति0 प्राथमिक केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता कराई जाए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड अभियान चलाकर बनाया जाए। संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को सुचारू रूप से संचालित कराएं। प्रभारी मंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जो अति कुपोषित बच्चे एवं धात्री महिलाएं हैं, उनको समय से पुष्टाहार उपलब्ध कराई जाए एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों से उनकी काउंसलिंग कराते रहें। प्रभारी मंत्री ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि वर्ष 2023-24 में अभी जो 18 पंचायत भवन निर्माणाधीन है, उसे 15 अगस्त 2023 तक पूर्ण करा लें। नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराएं एवं उच्चाधिकारियों से इसका निरीक्षण भी कराया जाय। प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के एक्सीयन से कहा कि हर घर नल योजना के अंतर्गत जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है, उस दौरान जो सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है, उसको नामित कार्यदाई संस्थाओं के माध्यम से तत्काल ठीक कराएं।
प्रभारी मंत्री ने समस्त अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर जो जन शिकायतें प्राप्त हो, उसे तत्काल समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय में 10-12 बजे तक बैठकर जनसुनवाई करें। उन्होंने कहा कि ग्रामवार लेखपालों के माध्यम से जो भूमि विवाद रजिस्टर बनाई गई है, उसकी बराबर मानिटरिंग कर भूमि विवादों का निस्तारण कराएं एवं वरासत के प्रकरण लंबित न रहे एवं ग्राम सभा की जमीनों पर जो कब्जा है, उसे मुक्त कराएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र पांडेय, डीएफओ गंगाधर मिश्रा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।