भदोही : पुलिस ने पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाया विशेष अभियान 

प्रेस नोट

जनपद भदोही

दिनांक-16.07.2023

◆उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान

◆शातिर लुटेरा/गैंग लीडर राशु पाण्डेय उर्फ आशुतोष द्वारा आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से चनेथू, सरायममरेज (प्रयागराज) में निर्मित मकान व बाउंड्रीवॉल अंतर्गत धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया जब्त

◆निर्मित भवन व बाउंड्रीवाल की कुल अनुमानित कीमत ₹40,00,000/- (40 लाख रूपये)

◆शातिर लुटेरा थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत बैंक मित्र के साथ लूट कांड में था शामिल

◆महाराष्ट्र (मुंबई) से तड़ीपार घोषित/गैंग लीडर लुटेरे के विरुद्ध जनपद भदोही सहित महाराष्ट्र (मुंबई) व जनपद जौनपुर में लूट, हत्या, घर में घुसकर चोरी, छेड़खानी, गैंगस्टर व आयुध अधिनियम के लगभग दो दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत

 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध लगातार कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में कुख्यात/गैंगस्टर अभियुक्तों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही के क्रम में थाना सुरियावां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-295/2022 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम, जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष दुर्गागंज द्वारा प्रचलित है। उक्त अभियोग से सम्बंधित शातिर लुटेरा गैंग लीडर राशु पाण्डेय उर्फ आशुतोष पाण्डेय पुत्र सुरेश पाण्डेय निवासी चनेथू (पड़ान) थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से चनेथू (पड़ान) थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज में मकान व बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया है। ताकि अपने अवैध धन को वैध रूप दे सके, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹40,00,000/- (चालीस लाख रूपये) अर्जित किया गया है। आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई, उक्त सम्पत्ति को श्री गौरांग राठी, जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के आदेश के क्रम में जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।

गैंग लीडर राशु पाण्डेय महाराष्ट्र (मुंबई) से तड़ीपार घोषित है, जिसके विरुद्ध जनपद भदोही सहित महाराष्ट्र (मुंबई) व जनपद जौनपुर में लूट, हत्या, घर में घुसकर चोरी, छेड़खानी, गैंगस्टर व आयुध अधिनियम के लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

गैंग लीडर राशू उर्फ राशूतोष पाण्डेय का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0-244/04 धारा454/457/380 भादवि कुरार मुम्बईमहाराष्ट्र

2.मु0अ0सं0-256/04 धारा452/397/506(II)/34/342/427 भादवि कुरार मुम्बईमहाराष्ट्र

3.मु0अ0सं0-328/04457/380/34 भादविसमता नगर मुम्बईमहाराष्ट्र

4.मु0अ0सं0-65/05452/302/341/397/34 भादवि समता नगर मुम्बईमहाराष्ट्र

5.मु0अ0सं0-181/11323/504/354/34 भादवि चारकोप मुम्बईमहाराष्ट्र

6.मु0अ0सं0-156/13323/506(II) /504/427/34 भादवि समता नगर  मुम्बईमहाराष्ट्र

7.मु0अ0सं0-30/14332/353/34 भादवि R/W 3/25 आर्म्स एक्ट R/W 37(1)(a)B.P Act समता नगर मुम्बईमहाराष्ट्र

8.मु0अ0सं0-123/14324/307 भादवि R/W 3/25 आर्म्स एक्ट समता नगर मुम्बईमहाराष्ट्र

9.मु0अ0सं0-330/17392/385/506(II) / 34 भादवि R/W 37(1)135 महाराष्ट्र एक्ट समता नगर मुम्बईमहाराष्ट्र

10.मु0अ0सं0-933/17147/148/149/302/307/506 भादविमड़ियाहूँजौनपुरउत्तर प्रदेश

11.मु0अ0सं0-935/17 307 भादवि मड़ियाहूँ जौनपुर उत्तर प्रदेश

12.मु0अ0सं0-940/173/25 आर्म्स एक्ट मड़ियाहूँजौनपुरउत्तर प्रदेश

13.मु0अ0सं0- 1091/17 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट मड़ियाहूँ जौनपुर उत्तर प्रदेश 14. मु0अ0सं0-09/21 399/402 भादवि मीरगंज जौनपुर उत्तर प्रदेश

15.मु0अ0सं0- 10/21 3/25 आर्म्स एक्ट मीरगंज जौनपुर उत्तर प्रदेश

16.मु0अ0सं0-159/22394/411 भादविसुरियावाँभदोहीउत्तर प्रदेश

17.दि0 04.06.13110 जी सीआरपीसी समता नगर मुम्बईमहाराष्ट्र

18.दि0 14.05.15धारा 56 महाराष्ट्रा एक्ट समता नगर मुम्बईमहाराष्ट्र

19.110 जी सीआरपीसी चारकोप मुम्बई महाराष्ट्र

20 .मु0अ0सं0-281/2022 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना सुरियावा जनपद भदोही

21.मु0अ0सं0-295/2022 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सुरियावां जनपद भदोही