लखनऊ : जी0आई0एस0 बेस्ड महायोजना-2031 का प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम

जी0आई0एस0 बेस्ड महायोजना-2031 का प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम ।

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ: 16 जुलाई 2023
अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में 20 जुलाई को अपरान्ह 4.00 बजे उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, मुख्यालय महात्मा गॉधी मार्ग, लखनऊ के सभाकक्ष में भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत विकास क्षेत्रों की जी0आई0एस0 बेस्ड महायोजना-2031 का वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, गाजियबाद, बरेली, मुरादाबाद विकास प्राधिकरणों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।