भदोही : थाना ऊंज अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में उसर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण बुल्डोजर से कराया गया ध्वस्त
प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
दिनांक-17.07.2023
◆भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆थाना ऊंज अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में उसर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण बुल्डोजर से कराया गया ध्वस्त
श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में सरकारी भूमि को अतिक्रमण कराए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.07.2023 को जिला प्रशासन व थाना ऊंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर स्थित उसर की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित कब्जा को बुलडोजर से नियमानुसार ध्वस्त कराया गया।
साथ ही अवैध रूप से कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।