प्रेस नोट
जनपद सोनभद्र
दिनाकं- 17.07.2023
“ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे” के अवसर पर माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी की वर्चुअल उपस्थिति में पुलिस लाइन चुर्क जनपद सोनभद्र में उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के द्वारा मादक पदार्थ गांजा का किया गया विनष्टीकरण-
आज दिनांक 17.07.2023 को “ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे” के अवसर पर माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी की वर्चुअल उपस्थिति में पुलिस लाइन चुर्क जनपद सोनभद्र में उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के द्वारा श्री आर0पी0 सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर, डॉ0 यशवीर सिहं, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, सहित अन्य अधिकारीगण की मौजूदगी में थाना बभनी में जब्त कुल गांजा-1350 किलो ग्राम, थाना विण्ढमगंज में जब्त कुल गांजा- 380 किलो ग्राम, थाना म्योरपुर में जब्त कुल गांजा- 1900 किलो ग्राम (कुल 3630 कि0ग्रा0) अवैध गांजा का विनष्टीकरण नियमानुसार किया गया ।