लखनऊ : नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के लिए 04 करोड़ 65 लाख रुपये स्वीकृत

नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के लिए 04 करोड़ 65 लाख रुपये स्वीकृत।

 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

 

लखनऊ: 17 जुलाई, 2023

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजनान्तर्गत वर्तमान वितीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि रू0 5971.08 लाख के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में रू0 465.00 लाख (रु0 चार करोड़ पैसठ लाख मात्र) की धनराशि स्वीकृत की है।

इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग नियमानुसार उसी मद/कार्य हेतु किया जायेगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की गयी है। मानक मद से विचलन किसी भी दशा में अनुमन्य नहीं होगा। मिशन निदेशक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन उ0प्र0 यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वीकृत किये जा रहे कार्य/मद हेतु पूर्व में राज्य सरकार अथवा अन्य किसी स्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं की गयी है। स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय अनुमोदित परियोजना/प्रस्ताव राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों/गाइड लाइन्स एवं संगत नियमों के अनुसार किया जायेगा।