आजमगढ़ः एसपी ने लूट और हत्या के कुल दस आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित

प्रेस-विज्ञप्ति

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा लूट व हत्या में वांछित 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया.

थाना कोतवाली
रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी से लूट में वांछित अभियुक्त पर 25,000/- का पुरस्कार घोषित
थानाक्षेत्र कोतवाली स्थित रोडवेज चौकीक्षेत्र में V-MART से रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी से लूट में पंजीकृत मु.अ.स. 363/23 धारा 395, 412,34,120बी भादवि थाना कोतवाली में वांछित अभियुक्त विनोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हटवा थाना मेंहनगर आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया है।
उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली व थाना गम्भीरपुर में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है।

थाना मेंहनगर
वर्ष 2019 में हुयी हत्या के गवाह की हत्या कर एक्सिडेंट का रूप देने वाले 4 वांछित अभियुक्तों पर 25000/- का पुरस्कार घोषित
थानाक्षेत्र मेंहनगर में वर्ष 2019 में हत्या के मामले गवाह रामदुलार यादव को दिनांक 21.02.2023 को सिर पर मारकर हत्या कर देने व हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप के मामले पंजीकृत मु.अ.स. 308/23 धारा 364/302/201/120बी भा.द.वि. थाना मेहनगर में वांछित अभियुक्त
1. अनिल यादव पुत्र सुभाष यादव
2. बेलास यादव पुत्र मार्कण्डेय यादव
3. कमलेश यादव पुत्र मार्कण्डेय यादव
4. दिनेश यादव उर्फ गोलू पुत्र बेलास निवासीगण- मालपार, थाना मेंहनगर, आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मेंहनगर में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है।

थाना रानी की सराय
थानाक्षेत्र के बेलईसा से उडान कम्पनी सेमरहा से पैसा लेकर जा रहे कर्मचारी से लूट में वांछित 05 अभियुक्तों पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित
दिनांक- 02.06.2023 को थानाक्षेत्र रानी की सराय के बेलईसा के पास से जनसेवा केन्द्र कर्मचारी जो कि उडान कम्पनी से पैसा लेकर जाने के दौरान लूट की घटना में पंजीकृत मु.अ.सं. 184/23 धारा 395/120बी/216 भादवि थाना रानी की सराय आजमगढ़ में वांछित अभियुक्त
1. अजय यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उर्फ मुन्ना निवासी क्यामपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ।
2. विजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश यादव उर्फ मुन्ना निवासी क्यामपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ ।
3. दुर्गेश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी कुशहा ब्राम्हण थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
4. अभिमन्यु यादव उर्फ जोगेन्द्र यादव पुत्र सूर्यबली यादव निवासी जमीन कपारगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
5. विजय चौहान पुत्र सुबेदार चौहान निवासी भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध रानी की सराय, सिधारी, जहानागंज व जनपद मऊ के रानीपुर में भी अभियोग पंजीकृत है।