बलिया : बारात में से मोटर साइकिल चोरी करने वाले 02 गिरफ्तार

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 18.07.2023

थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा वर्ष 2021 में थाना सुखपुरा क्षेत्र में आयी बारात में से मोटर साइकिल चोरी करने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल, 01 अदद तमंचा व 01 अदद करतूस 315 बोर बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस.एन वैस के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह *श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में थाना बांसडीह पुलिस को मिली सफलता ।

आज दिनांक 17.07.2023 को थाना बांसडीह के वरि0उ0नि0 अरुण कुमार सिंह मय हमराह आ. राजू कुमार आ. धीरज कुमार द्वारा दौरान चेकिंग अवनीनाथ मन्दिर के पास से 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तो पहले ने अपना नाम कृष्णा नट पुत्र बजरंगी नट नि0 ग्राम पूरापाठ थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया जिसकी जमा तलाशी से पहने लोअर में कमर से खुसा हुआ बाये फेटे से एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा जिसको खोल कर देखा गया तो उसके वैरल से एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । मोटर साइकिल चला रहे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम नितेश नटs/o संजय नट निवासी पूरापार थाना सुखपुरा जनपद बलिया बताया जिसके पास से एक अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला जिसमें पीछे नंबर प्लेट पर कुछ नहीं अंकित था तथा मोटरसायकिल पुरानी थी मोटरसाइकिल के बारिकी से निरीक्षण किया गया तो उसकी नंबर प्लेट उल्टी लगायी गयी थी जिसको पढ़ा गया तो उसमें UP60W1899 अंकि तथा जिसको चलानी ऐप मे देखा गया तो कोई विवरण सो नही कर रहा था तब मोटरसायकिल के चेचिस नंबर MBLHA10AMBHC22347 से चलानी एप में चेक किया गया तो उपरोक्त मोटरसायकिल का रजिस्ट्रेशन नं0 UP60U3376 व वाहन स्वामी का नाम इंद्रजीत सिंह S/0 श्री कृपाशंकर सिंह ग्राम-पोस्ट रतसर थाना गडवार जनपद बलिया तथा मोबाइल नं0 9670846485 ज्ञात हुआ उपरोक्त मोबाइल नं0 पे बातचीत की गई तो उसने अपना नाम इंद्रजीत सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह नि0 रतसर थाना गढ़वाल जनपद बलिया बताया तथा बताया कि दिनांक 07.05.2021 को मैं अपनी मो0सा0 स्प्लेंडर प्लस UP60U3376 से ग्राम सुखपुरा बारात में आया था वहीं पर खड़ा कर दिया रात्रि 11 बजे मेरी मो0सा0 वहां पर नहीं थी जिसके संबंध में थाना सुखपुरा में मोटरसायकिल चोरी का मुकदमा लिखवाया था कि थाना सुखपुरा से जरिए फोन पता किया तो उपरोक्त मोटरसायकिल चोरी होने के संबंध में थाना सुखपुरा पर मु0अ0सं0 83/2021 धारा 379IPC का अभियोग दर्ज था जिसमे पतारसीसुरागरसी जारी रखते हुए विवेचना जरिए अंतिम रिपोर्ट समाप्त कर दी गई थी अभियुक्त नितेश नट से मोटरसायकिल के संबंध में पूछा गया तो पहले इधर उधर की बात बताता रहा परंतु हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो बताया कि साहब करीब दो ढाई वर्ष पहले इस मोटरसायकिल को मैंने सुखपुरा में बारात से चुराई थी तथा आज मैं तथा मेरा साथी कृष्णानंद इसे बेचने बिहार जाने वाले थे वहां पर हम लोग मोटरसायकिल को ओने पौने दामों में बेचकर अपना खर्च चलाते हैं हम दोनों आज अवनीनाथ मंदिर में भीड़ का फायदा उठाकर पुनः दूसरी नई मोटरसाइकिल चुराने के फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। नंबर प्लेट के संबंध में पूछने पर बताया साहब हम लोग चोरी की मोटरसायकिल में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते हैं जिससे कि हम लोग पकड़े ना जा सके। अभियुक्त कृष्णा नट उपरोक्त को जुर्म व जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त नितेश नट उपरोक्त को जुर्म धारा 411/420/467/468/471 IPC से अवगत कराते हुए समय 19.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 308/23 धारा 411/420/467/468/471 IPC थाना बांसडीह, बलिया
2. मु0अ0सं0 309/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बांसडीह, बलिया
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 83/2021 धारा 379 IPC थाना सुखपुरा बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. नितेश नट पुत्र संजय नट निवासी पुरापार थाना सुखपुरा जनपद बलिया
2. कृष्णा नट पुत्र बजरंगी निवासी पुरापार थाना सुखपुरा जनपद बलिया
बरामदगी –
1. 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल (वर्ष 2021 में चोरी की गयी)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1. SSI श्री अरुण कुमार सिंह थाना बांसडीह, बलिया
2. आरक्षी राजू कुमार थाना बांसडीह, बलिया
3. आरक्षी धीरज कुमार थाना बांसडीह, बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस