आजमगढ़ : सरायमीर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना सरायमीर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पूर्व की घटना:-
दिनांक 19.07.2023 उ0नि0 अशोक कुमार पाण्डेय मय हमराह के साथ खपड़ागाव चौराहे पर चेकिंग किया जा रहा था कि खपड़ागाव चौराहे से डण्डवा मुस्ताफाबाद गांव में जाने वाले रास्ते से एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आता दिखायी दिया, पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से इशारा करते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त व्यक्ति हड़बड़ाकर पीछे की तरफ मोटर साइकिल मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा, शक होने पर भागने वाले व्यक्ति को दौड़कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति की पहचान नाम अजय गुप्ता पुत्र रामकेवल गुप्ता निवासी सुरही बुजुर्ग, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी।
अभियुक्त की तलाशी लिया गया तो एक अवैध तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कार0 .315 बोर प्राप्त हुआ ।
बरामदगी-
एक अवैध तमंचा .315 बोर
दो जिन्दा कार0 .315 बोर
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 200/2023, धारा 3/25 आयुद्य अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-180/2020,धारा 380,457 भा0द0वि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
मु0अ0सं0-NIL/2023,धारा 3(1)गुण्डा एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अजय गुप्ता पुत्र रामकेवल गुप्ता निवासी सुरही बुजुर्ग, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 अशोक कुमार पाण्डेय,थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
हे0का0 जावेद अशरफ सिद्दिकी,थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
का0 अरविन्द गौतम,थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।