लखनऊ से वाराणसी तक सीधी वायु सेवा शुरू

लखनऊ से वाराणसी तक सीधी वायु सेवा शुरू कराने के लिए पर्यटन मंत्री ने केन्द्रीय विमानन मंत्री के प्रति जताया आभार ।

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

लखनऊ: 19 जुलाई, 2023
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ से वाराणसी तक सीधे उड़ान संचालन कराने के लिए नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य एम0 सिंधिया के प्रति आभार जताया है। सिंधिया को सम्बोधित पत्र में पर्यटन मंत्री ने कहा है कि लखनऊ से वाराणसी तक सीधी उड़ान सेवा शुरू कराने से पर्यटकों, श्रद्धालुओं तथा यात्रियों को आवागमन में अत्यन्त सुविधा प्राप्त हुई है। उन्हांेने सिंधिया के सराहनीय प्रयास के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री भारत सरकार जी0 किशन रेड्डी को भी लखनऊ से वाराणसी तक सीधे हवाई सेवा शुरू कराने के लिए अनुरोध किया था। प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी0 किशन रेड्डी ने सिंधिया से लखनऊ से वाराणसी तक सीधी सेवा शुरू करने के लिए सकारात्मक निर्णय लिये जाने का अनुरोध किया था।
सीधी हवाई सेवा शुरू कराने की जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी वाराणसी से लखनऊ देशी-विदेशी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का वर्षभर आना जाना लगा रहता है। सीधी सेवा न होने के कारण लखनऊ आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी वायु सेवा शुरू हो जाने से प्रदेश में विदेशी एवं घरेलू पर्यटकों के आवागमन में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे टैक्सी, टूर आपरेटर एवं होटल आदि को कारोबार प्राप्त होगा। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।