नगर विकास मंत्री ने देवाशरीफ, फतेहपुर, रामनगर नगर पंचायतों की साफ-सफाई, जलभराव, जनसुविधाओं का किया औचक निरीक्षण
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: दिनांक: 19 जुलाई, 2023
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने प्रदेश के सभी 7़62 निकायों में 14 से 21 जुलाई, 2023 तक चल रहे नगर सफाई महाअभियान के संदर्भ में बरसात के समय कहीं पर गंदगी न हो, कहीं पर जलभराव न देखने को मिले, इसके लिए आज बाराबंकी जनपद के नगर पंचायत देवा शरीफ, फतेहपुर एवं रामनगर की साफ-सफाई एवं जन सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सभासद, अधिशासी अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने सबसे पहले नगर पंचायत देवा शरीफ अपराह्न 11ः30 बजे पहुंचकर देवा शरीफ दरगाह का आर्शीर्वाद लेकर वहां की व्यवस्था को देखा। इसके पश्चात अस्ताना रोड में कौमी एकता द्वार के पास पौधरोपण किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों, मुस्लिम समुदाय एवं देवा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया। व्यापारियों को उन्होंने अपनी दुकान के सामने गीला और सूखा कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने के लिए कहा तथा अपनी दुकान या संस्थान से निकले कचरे को कूड़ा गाड़ी को समय से देने को कहा। बसेरा गेस्ट हाउस के पास भारतीय जनपद पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने मोहम्मदी होटल, श्री बालाजी फास्ट फूड सेंटर तथा निशा कैन्टीन के पास सफाई कर रहे सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की और उनके कार्यों की सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने वहां के स्थानीय निवासी रूक्खसाना से साफ-सफाई हो रही है कि नहीं के बारे में पूछा और उन्हें घर के कचरे को समय से कूड़ा गाड़ी को देने को कहा। इसके पश्चात उन्होंने देवा शरीफ नगर पंचायत कार्यालय के सामने सलामी ली और नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सभासदों से मिले और उन्हें अपने वार्डों की साफ-सफाई एवं बेहतर व्यवस्थापन कराने के लिए स्वयं आगे आने को कहा जिससे कि जनता को तकलीफ न हो।
इसके पश्चात नगर विकास मंत्री नगर पंचायत फतेहपुर पहुंचकर वहां की साफ-सफाई एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने फतेहपुर चौराहे पर वहां के व्यापारियों, दुकानदारों एवं स्थानीय निवासियों से साफ-सफाई को बनाये रखने तथा गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग करके कूड़ा गाड़ी को देने को प्रेरित किया। उन्होंने व्यापारियों से अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों के सामने कूड़ादान रखने को कहा जिससे कूड़ा इधर-उधर न फैले व नालियों में न जाय।
नगर विकास मंत्री बाराबंकी की आदर्श नगर पंचायत, रामनगर पहुंचकर वहां की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा वार्डाें में घूमकर गलियांे एवं नालियों की सफाई को परखा। उन्हांेने नगर पंचायत कार्यालय में पौधरोपण किया तथा उपस्थित कार्मिकों, सभासदों को अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान देने को कहा। रामनगर पंचायत के निरीक्षण के दौरान जन-प्रतिनिधियों ने बताया कि इस नगर पंचायत में 14 वार्ड हैं तथा महादेवा को भी इस नगर पंचायत के अन्तर्गत शामिल कर लिया जाय, जिससे कि वहां का विकास कराया जा सके। नगर पंचायत रामनगर में अधिशासी अधिकारी की स्थायी नियुक्ति की बात भी अध्यक्ष श्री रामशरण पाठक द्वारा उठाया गया, जिससे कि यहां के लोगों को जारी किये जाने वाले प्रमाण पत्रों एवं अन्य कार्यों को गति मिल सके। इसके लिए मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही यहां अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने महादेवा को नगर पंचायत में शामिल करने सम्बंधी प्रस्ताव को शीघ्र भेजने के लिए भी कहा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रामनगर प्रथम में बने बुढ़िया माता मंदिर के जीर्णोंद्धार का आश्वासन दिया तथा उस वार्ड की जल निकासी के लिए नाले-नालियों को बनाने सम्बंधी प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने बच्चों से मिलकर उनका हालचाल लिया और उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
इसके पश्चात नगर विकास मंत्री महादेवा पहुंचकर वहां स्थापित भोलेनाथ के प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया तथा लोगों के कल्याण की कामना की और आर्शीर्वाद लिया। तत्पश्चात बरौलिया गांव पहुंचकर उन्होंने पारिजात वृक्ष के दर्शन किये और उनका आर्शीर्वाद लिया।
ए0के0 शर्मा ने इस दौरान सभी विधायकों, निकायों के सभी जन-प्रतिनिधियों, निकाय अधिकारियों को इस नगर सफाई महाअभियान में अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देने की भी अपील की। उन्होंने कहा विगत एक वर्ष से अधिक समय से नगरों की साफ-सफाई, गन्दगी, सुन्दरीकरण, पार्कों के रख-रखाव आदि के लिए कई अभियान चलाये गये और नागरिकों को वैश्विक नगरीय सुविधाएं मिले इसके लिए योगी सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। प्रातः 05ः00 बजे से लेकर 08ः00 बजे तक नियमित सफाई करायी जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में दो से तीन बार सफाई करवायी जा रही है। फिर भी नगरों को श्रेष्ठ और सुन्दर बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने इस दौरान नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं सभासदों को अपने-अपने क्षेत्र के विकास सम्बंधी प्रस्तावों को शीघ्र बनाकर विभाग को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं के लिए क्षेत्र में जाएं, सफाई व्यवस्था की निगरानी करें। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, इसके लिए सभी को समर्पित होकर कार्य करना है।
इस दौरान नगर पंचायत देवा शरीफ के अध्यक्ष हारून अहमद, फतेहपुर नगर पंचायत के इरशाद हासमी तथा रामनगर पंचायत के अध्यक्ष रामशरन पाठक के साथ नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।