प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः- 20.07.2023
थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा छेड़खानी व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नरही पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई ।
दिनांक 20.07.2023 को थाना नरही के उ0नि0 अंजनी सिंह मय हमराह हे0का0 जयप्रकाश यादव, का0 राजकुमार यादव व हो0गा0 बब्बन साहनी द्वारा थाना नरही पर पंजीकृत मु0अ0सं0 182/23 धारा 354/504/506 भा0द0वि0 व 7/8 पक्सो एक्ट, 3(1)द, 3(2)(va), 3(1)(w)(i) SC/ST Act से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त सरफराज अहमद पुत्र मकबूल अहमद ग्राम अमांव थाना नरही जनपद बलिया को 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर के साथ दिनांक 20.07.2023 को शिवपुर मार्ग तिराहा बहद ग्राम अमांव के पास से समय करीब 12.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । थाना नरही पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
संबन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 182/23 धारा 354/504/506 भा0द0वि0 व 7/8 पक्सो एक्ट, 3(1)द, 3(2)(va), 3(1)(w)(i) SC/ST Act थाना नरही बलिया
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 183/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नरही बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सरफराज अहमद पुत्र मकबूल अहमद ग्राम अमांव थाना नरही जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अंजनी सिंह थाना नरही जनपद बलिया
2. हे0का0 जयप्रकाश यादव थाना नरही जनपद बलिया
3. का0 राजकुमार यादव थाना नरही जनपद बलिया
4. हो0गा0 बब्बन साहनी थाना नरही जनपद बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस