लखनऊ: कानपुर में विभिन्न कार्यों हेतु 03 करोड़ रूपये धनराशि की वित्तीय स्वीकृति

पं0 जवाहर लाल नेहरू राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, कानपुर में विभिन्न कार्यों हेतु 03 करोड़ रूपये

धनराशि की वित्तीय स्वीकृति

 

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

 

लखनऊ: 20 जुलाई, 2023

आयुष विभाग द्वारा पं0 जवाहर लाल नेहरू राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, कानपुर में शिक्षा भवन एवं प्रशासनिक भवन के सुदृढ़ीकरण, पुरूष एवं महिला छात्रावास के सुदृढ़ीकरण, सेनेटरी वर्क, वाटर सप्लाई, विद्युतीकरण तथा डेबलपमेन्ट आदि आवश्यक कार्य हेतु 03 करोड़ रूपये धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इस संबंध में आयुष अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिये गये हैं कि परियोजना में प्रस्तावित की गयी मात्राओं/प्राविधानों/दलों के औचित्य की पूर्ण जिम्मेदारी निदेशक होम्योपैथी संबंधी प्राचार्य तथा कार्यदायी संस्था की है। परियोजना का सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। कार्य की गुणवत्ता मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी निदेशक होम्योपैथी संबंधी प्रचार प्रसार कार्यदायी संस्था की होगी। चयनित कार्यदायी संस्था द्वारा नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक आपत्तियॉ सक्षम स्तर से प्राप्त करने के उपरान्त ही निर्माण/स्थापना का कार्य किया जायेगा। निदेशक होम्योपैथी/प्राचार्य एवं कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य संपादित करते समय वित्त विभाग/लोक निर्माण विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत सुसंगत आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।