आज़मगढ़ : जान से मारने की नियत से पीछे से सिर मे गोली मारने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- पवई

 

जान से मारने की नियत से पीछे से सिर मे गोली मारने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना:-

दिनांक 14.07.23 को वादिनी आरती यादव पत्नी संदीप यादव निवासी ग्राम खैरुद्दीनपुर (मुन्ना का पुरा) थाना पवई आजमगढ़ द्वारा तहरीर दिया गया कि उसके पति संदीप यादव दिनांक 13.07.23 को रात्रि 10 बजे लगभग खैरुद्दीनपुर बाजार अपने दुकान से अपनी मो0सा0 नं0 UP 62 AS 0223 से घर खाना खाने के लिए आ रहे थे कि बीच रास्ते में दिनेश यादव पुत्र झूरी निवासी ग्राम बहिरापार थाना पवई आजमगढ़ द्वारा मोटर साइकिल रुकवाकर साथ ले चलने की बात कहते हुए कुछ दुरी चलने के बाद कट्टे से जान से मारने की नियत से संदीप यादव को पिछे सिर में गोली मार दिया गया।

उपरोक्त तहरीर के आधार पर  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 232/2023 धारा 307 भादवि  बनाम 1. दिनेश यादव पुत्र झूरी ग्राम बहिरापार थाना पवई आजमगढ़ व दो मोटर साईकिल सवार तीन-चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात  पंजीकृत किया गया ।

विवेचना में संकलित साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को षडयंत्र के तहत साजिश करते हुए अंजाम दिया गया इसलिए 120 बी का अपराध घटित होने के कारण धारा 120 बी भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा घटना में 1. शैलेश कुमार यादव पुत्र स्व0 झूरी यादव निवासी ग्राम बहिरापार थाना पवई जनपद आजमगढ़ 2.मोनल उर्फ शाहबआलम 3. सोनल उर्फ जुबेर अहमद पुत्रगण निसार अहमद निवासी ग्राम खैरूद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ 4.गणेश कुमार यादव पुत्र हौसिला यादव 5. संजय कुमार यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासीगण ग्राम बहिरापार थाना पवई जनपद आजमगढ़ की संलिप्तता पाये जाने के कारण नाम प्रकाश में लाया गया ।

 

गिरफ्तारी का विवरण:-

दिनांक 21.07.23 को व0उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह उ0नि0 रामकिशोर शर्मा, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह व का0 रजनीश शुक्ला द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त शैलेश कुमार यादव पुत्र स्व0 झूरी यादव निवासी ग्राम बहिरापार थाना पवई जनपद आजमगढ को मुखबीर खास की सूचना पर खैरूद्दीनपुर भट्ठे के पास से समय प्रातः 02.30 बजे गिरफ्तारी किया गया ।

अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त तमंचा व दो अदद बचे जिंदा कारतूस उसके घर के सामने लगी मडई से बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

शैलेश कुमार यादव पुत्र स्व0 झूरी यादव निवासी ग्राम बहिरापार थाना पवई जनपद आजमगढ उम्र 25 वर्ष

बरामदगी का विवरणः-

एक नाजायज तमंचा .315 बोर

दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.07.2023 को रात्रि लगभग 10.00 बजे मैने खैरूद्दीनपुर के रहने वाले संदीप यादव को तमन्चे से गोली मारी थी क्योकिं मुझे विदेश जाना था और मुझे  एक लाख रूपये कि आवश्यकता थी जिसे मोनल उर्फ साहेब आलम व सोनल उर्फ जुबेर अहमद पुत्रगण निसार अहमद निवासीगण खैरूद्दीनपुर में एक लाख रूपया मुझे देने के लिए कहाँ था और कहा था कि संदीप यादव को जान से खत्म कर दो क्योंकि हम लोगों से जमीन खरीदने की रंजिश रहती है, मुझे विदेश जाने के लिये पैसे की आवश्यकता थी । इसलिए मैने दिनांक 13.07.2023 को रात्रि में लगभग 10.00 बजे खैरूद्दीनपुर मोहर्रम चौक के पास मैने मोटर साइकिल से आ रहे संदीप से गाँव जाने के लिए उसे रोककर उसके मोटर साइकिल पर पीछे बैठ गया और मियाकोट के पास मैने संदीप के सिर में पीछे तमंचे से गोली मार दिया और वह वही गिर गया मुझे लगा कि वह बच जायेगा इसलिए मैने दोबारा उसे मारने के लिये दूसरा राउड भरने के लिये तमंचे के चैंबर से खोखा निकालकर खेत में दूर फेंक दिया और दूसरा राउंड भर रहा था कि फायर की आवाज सुनकर के आसपास के लोग दौड़ कर आने लगे। मै वहाँ से घर भाग गया और फायर शुदा तमंचे और बचे दो जिन्दा कारतूस को एक प्लास्टिक की पन्नी में रखकर अपने कच्चे मकान के सामने मंडई में ऊपर बांस में खोस दिया था ।

पंजीकृत  अभियोग-

मु0अ0सं0 232/23 धारा 307,120बी भादवि थाना पवई जनपद आजमगढ

मु0अ0सं0 237/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना पवई जनपद आजमगढ

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 232/23 धारा 307,120बी भादवि थाना पवई जनपद आजमगढ

मु0अ0सं0 237/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना पवई जनपद आजमगढ

गिरफ्तारी करने वाली टीम

उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह

उ0नि0 रामकिशोर शर्मा

हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह

का0 रजनीश शुक्ला