बलिया : पुलिस ने बड़ी मात्रा में लाखों की अवैध शराब किया बरामद

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः-21.07.2023

थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक पिकप गाड़ी में से 8 PM की 36 पेटी (कुल 311.04 लीटर) अंग्रेजी अवैध शराब(कुल कीमती लगभग 02 लाख 10 हजार रु0) बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री एस. आनन्द के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.07.2023 को थाना कोतवाली के उ0नि0 राजू कुमार मय फोर्स द्वारा जगन्नाथ तिराहे पर मामूर था कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक टाटा 207 DI EX रंग सफेद गाड़ी जिसमें अग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया है जो बलिया स्टेशन (रेलवे) की तरफ से आ रही है तथा जमुआ बाध रोड के रास्ते बिहार की तरफ जाने वाली है इस सूचना पर महर्षि भृगु शिक्षण संस्थान के पास खड़ा होकर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग करते हुए उक्त टाटा 207 DI EX वाहन का इन्तजार करने लगे । कि कुछ समय बाद लगभग 150 मीटर पीछे ही एक गाड़ी आकर खड़ी हुई जिसकी हेडलाइट भी बन्द हो गयी थी शक के आधार पर रुकी वाहन के पास आये तो वह टाटा 207 DI EX सफेद रंग की खडी थी उस गाड़ी पर कोई मौजूद नही था तत्पश्चात टाटा 207 DI EX सफेद रंग को बारीकी से चेक किया गया तो गाड़ी के केबिन व पीछे व माल लादने के जगह के बीच एक बाक्स उपर से नीचे तक बना हुआ था जो स्क्रू व नट बोल्ट से कसा हुआ था जब उसे खोला गया तो उसमें अग्रेजी शराब 8 PM फ्रुटी की पेटिया छिपाकर रखी गयी थी । मौके पर पुलिस टीम द्वारा पेटियो को बाहर निकलवाकर गिनती की गयी तो कुल 36 पेटिया बरामद हुई । प्रत्येक पेटी मे 48 अदद 8pm फ्रुटी मात्रा 180 ml के थे जिसपर अग्रेजी में 8PM SPECIAL BLEND OF SCOTCH & INDIAN GRAIN WHISKY Net Content 180ML अंकित है । प्रत्येक पैकेट 180 ML के कुल 1728 फ्रुटी के बार कोड को फाड़ दिया गया है जिसको एप से चेक नही किया जा सका । बरामद गाड़ी नम्बर UP62T 5355 को ईचालान एप पर चेक किया गया तो इ0नं0 497SP38BYY608935 तथा चे0नं0 MAT4780012B9B05878 व वाहन स्वामी के रुप में देवेन्द्र यादव पुत्र छठ्ठू यादव निवासी मठ योगेन्द्र गिरी दयाल नगर बैरिया बलिया होना पाया गया ।

उक्त बरामद अवैध शराब व वाहन को कब्जा पुलिस में लेकर थाना कोतवाली पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0स0- 384/23 धारा 60(1)/72 आब0 अधि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

बरामदगी का विवरण:-
1. 36 पेटी 8 PM फ्रुटी ( कुल 311.04 लीटर) अवैध अग्रेजी शराब
2. 01 अदद टाटा 207 DI EX रंग सफेद वाहन नम्बर UP62T 5355

बरामदगी का समय व स्थान-
1. जमुआ बांध से मिश्र नेवरी, जाने वाली गली व समय-19.10 बजे

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री राजू कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. का0 प्रदीप कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. का0 आदित्य कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया