गोरखपुर। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा मानवता की मिसाल पेश करते हुए कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंची दिव्यांग महिला के पास स्वयं पहुंचकर सुनी उसकी फरियाद दिव्यांग महिला को किया आस्वस्थ दिया जाएगा आपको न्यायोचित न्याय। आज मंगलवार मंडलायुक्त कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्या बारी-बारी से मंडलायुक्त सुन रहे थे तभी एक दिव्यांग महिला कौड़ीराम से अपनी फरियाद लेकर पहुंची। दिव्यांग महिला रोली नारायण वर्ष 1994 में रोड एक्सीडेंट में 85% विकलांग हो चुकी है वह अपनी बैनामा सुदा मकान को रसुखदार भू माफिया विनोद शाही के चंगुल से बचने के लिए मंडलायुक्त के दरवाजे पर ट्राई साइकिल से पहुंची थी ट्राई साइकिल पर देखकर मंडलायुक्त स्वयं अपनी कुर्सी से उठ कर दिव्यांग के पास पहुंचकर मानवता की मिसाल पेश करते हुए दिव्यांग की समस्या के बारे में जानकारियां प्राप्त कर उनके समस्या को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया दिव्यांग रोली नारायण ने मंडलायुक्त को अवगत कराई की कौड़ीराम में रसुकदार विनोद शाही हमारे रजिस्ट्री सुधा मकान को कब्जा करने की बार-बार कोशिश कर हमे परेशान कर रहे हैं भूमाफिया के चंगुल से हम दिव्यांग बेटी की मदद आप करें मंडलायुक्त ने रोली नारायण को आश्वासन दिया कि आपका हर संभव मदद किया जाएगा जिससे आपको न्यायसंगत न्याय मिल सके। मंडलायुक्त जैसे चलकर दिव्यांग के पास पहुंचे मौजूद फरियादी इधर-उधर देखने लगे की कमिश्नर साहब दिव्यांग फरियादी के पास पहुंचकर उनकी समस्या से रूबरू होकर उनके समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दे रहे ऐसे कमिश्नर को मौजूद तमाम फरियादियों ने बार-बार कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।