बाराबंकी : राज्यमन्त्री सतीश शर्मा ने खाद्य तथा रसद विभाग की तरफ से वृक्षारोपड़ महा अभियान की शुरूआत की

राज्यमन्त्री सतीश शर्मा ने खाद्य तथा रसद विभाग की तरफ से वृक्षारोपड़ महा अभियान की शुरूआत की।

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)

 

बाराबंकी। 22 जुलाई,2023

 

प्रदेश सरकार के खाद्य तथा रसद राज्यमन्त्री सतीश शर्मा ने खाद्य तथा रसद विभाग की तरफ से वृक्षारोपड़ महा अभियान मे विभाग की समीधा अर्पण की शुरूआत की।

राज्यमन्त्री श्री शर्मा द्वारा नगर पंचायत रामसनेही घाट के मिनी स्टेडियम मे पांच पौधे का रोपड़ किया गया । खाद्य तथा रसद विभाग पूरे प्रदेश मे एक लाख तथा बाराबंकी जिले मे 1700 पौध रोपड़ हेतु संकल्पित है।

इस संकल्प की पूर्ति के लिये जनपद का प्रत्येक उचित दर विक्रेता न्यूनतम दो पौधा ,गैस एजेन्सी डीलर दो पौधा ,रिटेल आउट लेट डीलर दो पौधा एवं प्रत्येक राईस मिलर पांच पौधे लगायेंगें । इस प्रकार जनपद मे तीन हजार से ज्यादा पौध रोपड़ कराया जा रहा है ।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि हम फलदार ,छायादार और सौन्दर्य वृद्धि करने वाले तीनों प्रकार के वृक्षो का रोपड़ कर रहे है जिसमे मौलीश्री, कदम्ब एवं पीपल जैसे आध्यात्मिक महत्व के पौधे भी है ।

राज्यमन्त्री श्री शर्मा ने बताया कि विभाग ने रोपित पौधों की‌ समुचित देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है । विभाग आगे भी पृथ्वी और पर्यावरण की सुरक्षा वाली गतिविधियों में उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता रहेगा ।