आज़मगढ : गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 05 अपराधी

प्रेस नोट

गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 05 अपराधी

जनपद में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध व आबकारी के अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 05 अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना सिधारी, मुबारकपुर, जहानागंज, निजामाबाद व थाना बरदह से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।

 

जिलाबदर हुए 05 अपराधियों का विवरण निम्नवत है-

 

1. उमान पुत्र अब्दुल फतेह शेख, निवासी गौरडीह खालसा, थाना सिधारी, आजमगढ़ (गोवध)

2. जैदूल महमूद पुत्र गाजी जमाल, निवासी सरैया, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ (गोवध)

3. मेराज पुत्र सुफियान निवासी कसाई मुहल्ला, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (गोवध)

4. मो0 माजिद पुत्र नवाब, निवासी नुआंव, थाना बरदह, आजमगढ़ (गोवध)

5. रामवृक्ष यादव पुत्र र्व रामपति यादव, निवसी रमापुर, ताना जहानागंज, आजमगढ़ (आबकारी)