बलिया : पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट थाना भीमपुरा जनपद बलिया
दिनांक 23.07.2023

थाना भीमपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा मु0अ0स0 99/23 धारा 379,411 भादवि व मु0अ0स0 136/23 धारा 41,411,413,414 भादवि0 से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया 08 बोरे मे 320 किलो ग्राम बिजली के टावर का प्लेट लोहा व मन्दिर से चोरी हुआ एक डिब्बे मे एक अदद नथिया पीले धातु की व 02 अदद मूर्ति की आँख पीले धातु की ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय श्री भूषण वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना भीमपुरा पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 23.07.2023 को थाना भीमपुरा के SI वीरेन्द्र प्रताप दूबे मय हमराह HC अजीत सिंह, HC बृजेश सिंह, का0 राकेश यादव द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मुखविर की सूचना पर कान्धपुर मोड़ इब्राहिमपट्टी के पास से समय करीब 08.30 बजे मु0अ0स0 99/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित/प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. राम सरन यादव पुत्र चन्द्रभान यादव ग्राम भिन्ड थाना भीमपुरा बलिया 2. सत्यम मिश्रा पुत्र छेदी मिश्रा ग्राम प्रेमरजा थाना भीमपुरा बलिया 3. जितेन्द्र पासवान पुत्र रामबदन ग्राम भिन्ड थाना भीमपुरा बलिया 4. हिमान्शु पान्डे S/O सीता राम पान्डेय ग्राम- सैदपुरा थाना भीमपुरा बलिया को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मन्दिर से चोरी हुआ एक डिब्बे मे एक अदद नथिया पीले धातु की व 02 अदद मूर्ति की आँख पीले धातु की तथा बिजली के टावर से चोरी किया हुआ 08 बोरी मे 320 किलो ग्राम बिजली के टावर का प्लेट लोहा बरामद कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0स0 99/23 धारा 379 भादवि थाना भीमपुरा जनपद बलिया (बढ़ोत्तरी धारा 411 भादवि)।
पंजीकृत अभियोग-
2. मु0अ0स0 136/23 धारा 41,411,413,414 भादवि थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. राम सरन यादव पुत्र चन्द्रभान यादव ग्राम भिन्ड थाना भीमपुरा बलिया
2. सत्यम मिश्रा पुत्र छेदी मिश्रा ग्राम प्रेमरजा थाना भीमपुरा बलिया
3. जितेन्द्र पासवान पुत्र रामबदन ग्राम भिन्ड थाना भीमपुरा बलिया
4. हिमान्शु पान्डे S/O सीता राम पान्डेय ग्राम- सैदपुरा थाना भीमपुरा बलिया
बरामदगी-
1. कुल 08 बोरे मे 320 किलो ग्राम बिजली के टावर का प्लेट लोहा
2. मन्दिर से चोरी हुआ एक डिब्बे मे एक अदद नथिया पीले धातु की व 02 अदद मूर्ति की आँख पीले धातु की
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप दूबे थाना भीमपुरा बलिया
2. हे0का0 अजीत सिंह थाना भीमपुरा बलिया
3. हे0का0 बृजेश सिंह थाना भीमपुरा बलिया
4. का0 राकेश यादव थाना भीमपुरा बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस