आजमगढ़ : ठगी करने वला अभियुक्त ठगी  के 7500 रूपये तथा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

थाना बिलरियागंज

* ठगी करने वला अभियुक्त ठगी  के 7500 रूपये तथा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार*

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 10.04.2023 को दिनेश जायसवाल पुत्र स्व0 काली प्रसाद निवासी कस्बा बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर  लिखित तहरीर दिया गया कस्बे में स्थित उसकी हार्डवेयर की दुकान पर उसका नाबालिक लड़का आर्यन जायसवाल दोपहर में अकेला बैठा था कि दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आये और सामान लेने के बहाने उसके लडके को बहला फुसलाकर टप्पेबाजी से काउण्टर में रखे करीब 75-80 हजार रूपये लेकर चले गये। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 140/2023 धारा 420/406 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में CCTV फुटेज देखी गयी जिसमें दिखाई दे रही मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे गहन छानबीन के पश्चात अभियुक्त रवि परिहार पुत्र स्व0 चन्द्रपाल सिंह परिहार निवासी 282 कल्याण नगर विदिशा रोड थाना छोला मन्दिर जिला भोपाल राज्य मध्य प्रदेश का नाम प्रकाश में आया।

गिरफ्तारी का विवरणः-

आज दिनांक 25.07.2023 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह के साथ शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमणशील थे की उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 10.4.2023 को कस्बा बिलरियागंज में दिनेश कुमार जयसवाल की दुकान से टप्पेबाजी करके पैसे ले जाने वाले अभियुक्त के चेहरे से मिलता जुलता व्यक्ति सियरहा अन्डर पास पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे के नीचे कहीं जाने की फिराक में खड़ा है, जिसकी भाषा भी स्थानीय नहीं लग रही है। प्राप्त  सूचना के आधार पर उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त रवि परिहार पुत्र स्व0 चन्द्रपाल सिंह परिहार निवासी 282 कल्याण नगर विदिशा रोड थाना छोला मन्दिर जिला भोपाल जिला मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से  कुल 7500 (सात हजार पाच सौ) रुपये नगद तथा एक अदद तमन्चा व जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।

अभियुक्त का नाम व पता

1.  रवि परिहार पुत्र स्व0 चन्द्रपाल सिंह परिहार निवासी 282 कल्याण नगर विदिशा रोड थाना छोला मन्दिर जिला भोपाल म0प्र0

पंजीकृत अभियोग-

1-मु0अ0सं0 140/23 धारा 420/406/411 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।

2-मु0अ0सं0 276/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

अपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 512/2016 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना जहांगीराबाद भोपाल अर्बन मध्य प्रदेश ।

बरामदगी- 1-7500 रू0 नगद  2- 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*1-उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

2-हे0का0 सुनिल कुमार सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

3-का0 राजेश कुमार यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।