कोयला कारोबारी पर हमले में भाजपा विधायक ढुलू को जमानत, अभी जेल से निकलना मुश्किल

धनबाद। जेल में बंद भाजपा के बाहुबली विधायक ढुलू महतो मुकदमों के जाल से निकलने के लिए लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में किसी दिन राहत मिल रही है तो किसी दिन झटका। विधायक को एक और मामले में राहत मिली है। कोयला कारोबारी जगदीश कुमार राय और उनके चालक पर जानलेवा हमला के मामले में धनबाद कोर्ट से जमानत मिल गई है।

धनबाद के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में बुधवार को विधायक ढुलू महतो की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। वरीय अधिवक्ता एसएन मुखर्जी (माती दा),  राधेश्याम गोस्वामी व एनके सविता की दलिल सुनने के बाद दो हजार रुपए जमा करने की शर्त पर अदालत ने जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया है। ढूल्लू महतो इस मामले में 16 मई से जेल में बंद हैं।

25 अप्रैल, 2018 को विधायक ढुलू महतो उनके भाई शरत महतो समेत 56 नामजद के विरुद्ध कोयला कारोबारी जगदीश कुमार राय की शिकायत पर प्राथमिकी कतरास थाने में दर्ज की गई थी। प्राथमिकी के मुताबिक 25 अप्रैल, 18 को जब जगदीश की गाड़ी लोड होने के लिए न्यू अकाश किनारी कोलियरी के कांटा घर के पास पहुंची तो ढुलू के समर्थकों ने उनके ड्राइवर और खलासी पर हमला कर दिया।

जेल में बंद विधायक ढुलू पर दस मामले थे। विधायक एक-एक कर सभी मामलों में जमानत के लिए धनबाद कोर्ट में अर्जी लगा रहे हैं। दो में जमानत मिल गई है।