नई दिल्ली। भारत से पाकिस्तान गई अंजू अब धर्म परिवर्तन बदलकर फातिमा बन गई है। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो अंजू और नसरुल्लाह ने शादी कर ली है, लेकिन नसरुल्लाह ने शादी करने का दावा खारिज कर दिया है, उसने कहा है कि अभी शादी नहीं की है।
प्यार की खातिर भारत से पाकिस्तान पहुंचीं अंजू के निकाह की खबरें सामने आ रही हैं. खबर है कि अंजू ने अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू ने पहले इस्लाम कबूल किया और फातिमा बनी. इसके बाद उसने अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले की अदालत में कोर्ट मैरिज की है. हालांकि अंजू ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. अंजू ने जी न्यूज से फोन पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है और न ही मेरा निकाह नहीं हुआ है. दोस्तों के साथ घूमने गए थे. यह प्री वेडिंग शूट नहीं है, बल्कि एक ब्लॉगर ने अपना व्यूज बढ़ाने के लिए वीडियो डाल दिया है. अंजू ने कहा कि वह 20 अगस्त को वापस भारत लौट रही हैं.
मालूम हो कि पाकिस्तान से अंजू और नसरुल्ला के वीडियो सामने आए हैं, जिसे प्री वीडिंग शूट बताया जा रहा था. वीडियो में दोनों को एक दूसरे साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. अंजू और नसरुल्ला के वीडियो अलग-अलग जगहों पर फिल्माए गए हैं.
पाकिस्तान पुलिस का भी आया बयान
अंजू को लेकर पाकिस्तान की पुलिस का भी बयान आया है. दीर बाला के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (DPO) मोहम्मद मुस्ताक ने कहा कि न तो हमने मंगनी की कोई बात सुनी है और न ही शादी की बात. उन्होंने कहा कि नसरुल्ला और उसकी फैमिली आगे जाकर ये फैसला करेंगे कि ये मंगनी करती हैं या शादी करती हैं. यह उनका अपना घरेलू मामला है.
मोहम्मद मुस्ताक ने कहा कि कल हमने उसे एक रस्म इंटरव्यू के लिए बुलाया था. इस दौरान उनके कागजात भी चेक किये गए. उनके डॉक्यूमेंट बिल्कुल सही हैं. उसके पास वैलिड पासपोर्ट और एक महीने का वैलिड वीजा है. रस्म इंटरव्यू के बाद उसकी सुरक्षा के लिए हमने कॉन्सटेबल तैनात किये हैं. उन्होंने कहा कि फेसबुक पर अंजू की नसरुल्ला से दोस्ती हुई. इसके बाद धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई है. उन्होंने बताया कि नसरुल्ला ने 2022 में अंजू के वीजा के लिए नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी एम्बेसी को रिक्वेस्ट भेजी कि इसे वीजा जारी किया जाए. उसकी उसी रिक्वेस्ट पर अंजू को वीजा जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि अंजू ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि वह नसरुल्लाह से बेहद प्यार करती है इसलिए शरहद पार कर आई है.
क्या बोले अंजू के पिता
मालूम हो अंजू मध्य प्रदेश के ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बौना गांव की रहने वाली हैं. अंजू की शादी साल 2007 में राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले अरविंद मीना से हुई थी. Zee News ने अंजू के पिता से उसे लेकर बातचीत की. अंजू के पिता गया प्रसाद ने बताया कि उसने गलत कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि बचपन से ही अंजू का स्वभाव थोड़ा अलग रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नसरुल्लाह से अंजू के सबंध के बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. उधर, अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने कहा था कि उससे मिलने आयी भारतीय मित्र 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी. नसरुल्ला और अंजू 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने.