पाकिस्तान सुपर लीग में ‘कश्मीर’ की भी एक टीम हो, शाहिद अफरीदी ने पीसीबी से कर दी मांग

नई दिल्ली। शाहिद अफरीदी कुछ ना कुछ ऐसा करते और कहते रहते हैं जिससे वो सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत विरोधी बातें कही थीं जिसके बाद उनकी खूब बदमानी हुई थी। उनका वो वीडियो काफी वायरल भी हुआ था, लेकिन एक बार फिर से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिना सिर-पैर की बातें करते दिख रहे हैं।

अपने नए वीडियो में शाहिद अफरीदी कहते दिख रहे हैं कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ये मांग करता हूं कि जब अगली बार पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन किया जाए तो एक टीम कश्मीर की भी शामिल की जाए और मैं अपने क्रिकेट के आखिरी साल में उस टीम की कप्तानी करना चाहूंगा। पीसीबी से मैं ये आग्रह करूंगा कि इस लीग की अगली फ्रेंचाइजी कश्मीर की ही हो।

इस साल पीएसएल में मुल्तान-सुल्तान टीम का हिस्सा रहे अफरीदी ने यहां तक कहा कि वो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यहां एक क्रिकेट स्टेडियम और एक क्रिकेट अकादमी भी होनी चाहिए। अफरीदी ने कहा कि मैंने सुना है कि यहां पर 125 क्लब हैं और ऐसे में एक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है। मैं मैच देखने आउंगा और जो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं वो कराची में रहकर प्रैक्टिस कर सकते हैं। मैं उनकी पढ़ाई का भी ध्यान रखूंगा।

Ghulam Abbas Shah@ghulamabbasshah

former captain @SAfridiOfficial visits Azad requested Cricket Board to enter the team of in next season of Pakistan super league, wished to play his last as Captain of team.@DennisCricket_@GautamGambhir

एम्बेडेड वीडियो

505 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अफरीदी ने भारत के बारे में कुछ गलत बातें कही थीं जिसके बाद हरभजन सिंह, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, शिखर धवन और सुरेश रैना ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी, लेकिन वो सुधरते नहीं दिख रहे हैं।