मणिपुर : महिलाओं को नग्न परेड कराने मामले में गृह मंत्रालय ने ये बड़ा कदम

 

मणिपुर हिंसा के बीच दो आदिवासी महिलाओं को नग्न परेड कराने मामले में गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है,
मामले का संज्ञान लेने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी है,
गृह मंत्रालय ने कहा है कि बर्बर घटना के दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा।
मणिपुर में 35000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती। कुकी और मैतेई समुदय के बीच में जो विवाद वाले इलाके हैं, वहां पर बफर जोन बनाने का भी ऐलान हुआ है। वहीं कटीले तारों के जरिए भी सीमा पर सुरक्षा भी और ज्यादा मुस्तैद करने की बात कही है।

बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के बाद देश में हत्या के मामले

लोकसभा के चार सांसदों के सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 2017 से 2021 के बीच 28 राज्यों में महिलाओं के साथ बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के 1278 मामले दर्ज किए गए। इनमें उत्तर प्रदेश नंबर एक और असम नंबर दो पर रहा। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 218 और असम में 191 ऐसे मामले दर्ज हुए। तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर क्रमश: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र हैं जहां 166 और 133 मामले दर्ज किए गए। इस अवधि के दौरान राजस्थान में बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के 39 मामले दर्ज किए गए, जबकि छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 32 और 30 ऐसे मामले दर्ज किए गए बाकी और राज्यों में मामले कम रहे हैं।