आजमगढ़ : एससी/एसटी एक्ट में सर्वेश यादव को 3 वर्ष के साधारण कारावास व जुर्माना

प्रेस नोट
थाना-कंधरापुर
आज दिनांक 28.07.2023 को माननीय न्यायालय(एससी/एसटी) आजमगढ़ द्वारा थाना कंधरापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 216/2000 धारा 323/325/504/506 भादवि व 3(1) एससी, एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त सर्वेश यादव पुत्र हरदेव यादव ग्राम देवरा दामोदरपुर थाना कंधरापुर को 03 वर्ष के साधारण कारावास व 2000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

थाना कंधरापुर
आज दिनांक 28.07.2023 को माननीय न्यायालय(एससी/एसटी) आजमगढ़ द्वारा मु0अ0सं0 परिवाद धारा 323/325/149 भादवि से संबंधित अभियुक्तों 1- कैलाश पुत्र स्व0 सौहरी 2- राजकुमार पुत्र स्व0 सौहरी 3- रवेन्दू पुत्र स्व0 सौहरी 4- बगेंदू पुत्र स्व0 सौहरी 5- कमलौती पुत्री स्व0 सौहरी थाना कंधरापुर को 03-03 वर्ष के साधारण कारावास व 02-02 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।