आजमगढ़: योगासन खेल प्रतियोगिता 29 जुलाई को 8 बजे प्रातः से 6 बजे सायं तक और 30 जुलाई को 8 बजे प्रातःसे 2 तक

ओम जय हिन्द,🙏
आप को सर्वप्रथम मेरा सादर प्रणाम स्वीकार हो इस अनुरोध के साथ योगासन खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है इस कार्य क्रम में 29 जुलाई को 8 बजे प्रातः से 6 बजे सायं तक और 30 जुलाई को 8 बजे प्रातःसे 2 तक मैच होगा ,उसके बाद लंच है लंच के बाद एथलीट, कोच मैनेजर और अतिथि का सम्मान कार्यक्रम होगा , अति आवश्यक कार्य में व्यस्त होने के कारण आप से मील कर आमंत्रण प्रार्थना नही कर पाया मुझे विश्वास है आप मुझे क्षमा करेगें।आप सपरिवार इस 2 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं, हम बाहुत बहुत आभारी हैं। धन्यवाद।🙏🙏