बलिया : कोतवाली पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक चार पहिया वाहन

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः-29.07.2023

थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक मैजिक गाड़ी में से भिन्न-भिन्न प्रकार की 560 पाउच (कुल 100.800 लीटर) अंग्रेजी अवैध शराब (कुल कीमती लगभग 1लाख रु0) बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री एस. आनन्द के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.07.2023 को थाना कोतवाली के उ0नि0 रमाशंकर मय फोर्स द्वारा जनेश्वर मिश्र सेतु पर वाहन चेकिंग में मामूर थे कि दौराने चेकिंग जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मैजीक पियाओ पोर्टर 600 से जनेश्वर मिश्र सेतु होते हुये सिमरी के रास्ते बक्सर जा रहा है जो अपनी गाड़ी में अवैध शराब छिपा कर रखा हुआ है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सघनता से चेकिंग करते हुए 01 अदद मैजिक वाहन के साथ अभियुक्त विकास यादव पुत्र जय शंकर यादव निवासी चन्दरपुरा थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर विहार को समय करीब 16.50 बजे जनेश्वर मिश्र पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। तथा कब्जे से बरामद मैजिक वाहन की तलाशी ली गई तो मैजिक के अंदर से अग्रेजी शराब 8 पी.एम. के 464 पाउच जिस पर 8 PM SPECIAL 180 ML For Sail in up तथा 96 पाउच पर Red RUSSIAN 180ml For Sail in up कुल 560 पाउच कुल 100 लीटर 800 मि.ली. बरामद हुआ व बरामद वाहन एक अदद मैजिक पियाओ पोर्टर 600 UP 65 JT 1196 जिसको इचालान एप पर चेक किया गया तो कुछ पता नही चल सका तथा चेचिस नम्बर MBX0002BBTH256631 से चेक किया गया तो वास्तविक नं. BR 44 G578 वाहन स्वामी उपेन्द्र राम पुत्र रामाधार राम निवासी ग्राम हरिजन बस्ती थाना चौसा बक्सर 802101 प्रदर्शित होना पाया गया ।
उक्त बरामद अवैध शराब व गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 401/23 धारा 420/467/468/471 भादवि व 60(1)/72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. विकास यादव पुत्र जय शंकर यादव निवासी चन्दरपुरा थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर विहार उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी का विवरण:-
1. कुल 560 पाउच बरामद हुई प्रत्येक पाउच 180 ML ( कुल 100.800 लीटर) अवैध अग्रेजी शराब
2. 01 अदद वाहन मैजिक पियाजो पोर्टर 600 वाहन नं. UP 65 JT 1196
3. 02 अदद मोबाइल बरामद ।
बरामदगी का समय व स्थान-
1. जनेश्वर मिश्र सेतू, व समय-16.50 बजे
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री रमाशंकर थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. हे.का. जीवन लाल गुप्ता थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. का. राजेश मौर्या थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
4. का. आदित्य नाथ थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया