आजमगढ़ : थाना बिलरियागंज द्वारा 01 पिस्टल, 04 कारतुस .32 बोर व 01 बलेनो कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज ।
थाना बिलरियागंज द्वारा 01 पिस्टल, 04 कारतुस .32 बोर व 01 बलेनो कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज ।
आज दिनांक 01.08.2023 को व0उ0नि0 श्री मिथलेश कुमार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मय फोर्स द्वारा मुहम्मदपुर तिराहा टयूबेल के पास चेकिंग के दौरान वाहन सं0 UP50CJ9924 बलेनो आयी और चालक पुलिस वालो को देखकर अचानक गाड़ी से उतर कर भागना चाहा तभी पुलिस बल द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया व गिरफ्तार किये गये व्यक्ति ने अपना नाम रफीक पुत्र यूनुश ग्राम धौरहरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब -38 वर्ष बताया जिसके कब्जे से एक अदद पिस्टल 7.65M बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस .303 करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रफीक पुत्र यूनुश ग्राम धौरहरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी-
• एक जरब पिस्टल 7.65M बोर व 04 अदद जिन्दा कारतुस 7.65M बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस .303 बोर ।
• 01 अदद बलेनो कार ।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 280/2023 धारा 3/7/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
अपराधिक इतिहास रफीक पुत्र यूनुस खान निवासी धौरहरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1. 108/21 323, 386, 504 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
2. 109/21 3/25 आयुध अधि0 जीयनपुर आजमगढ़
3. 348/22 406, 419, 420, 504, 506 रौनापार आजमगढ़
4. 340/18 323, 364 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
5. 259/19 41, 411, 414 भादवि कोतवाली आजमगढ़
6. 402/20 308, 323, 325, 342, 386, 504, 506 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
7. 186/21 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट जीयनपुर आजमगढ़
8. 171/14 8/20 एन0डी0पी0एस0 जीयनपुर आजमगढ़
9. 607/22 323, 504, 506 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. व0उ0नि0 श्री मिथलेश कुमार मय हमराह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़