आजमगढ : जीयनपुर पुलिस ने नाबालिग को लेकर फरार करने के दो आरोपित को किया गिरफ्तार।

जीयनपुर पुलिस ने नाबालिग को लेकर फरार करने के दो आरोपित को किया गिरफ्तार।

सगड़ी-

-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी विद्यालय गई नाबालिग छात्रा को लेकर फरार करने के आरोपित मामा और भांजा को अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज करने के 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार नाबालिक को परिजनों को किया सुपुर्द।जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री जो स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान में 11वीं की छात्रा थी सोमवार को घर से विद्यालय के लिए गई हुई थी विद्यालय से घर नहीं आने पर पिता ने दोस्त व रिश्तेदारों के यहां ढूंढने के बाद मंगलवार को जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर कृष्णा राजभर पुत्र चौथी राजभर निवासी जामडीह थाना घोसी जनपद मऊ व उसके मामा सुधन राजभर के ऊपर बहला फुसलाकर लेकर फरार करने का आरोप लगाया मंगलवार की रात्रि में जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह पटेल को सौंपी राजेंद्र सिंह पटेल ने मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर आरोपित कृष्णा राजभर व मामा सुधन राजभर को बुधवार की सुबह 8:20 मिनट पर जीयनपुर टैक्सी स्टैंड के पास से जो आजमगढ़ जाने के लिए टैक्सी स्टैंड पर खड़ा था को मुखबिर की सूचना पर मामा और भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही नाबालिक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot