स्किप्ट निजामाबाद
ब्यूरो चीफ नीरजा कान्त मिश्र
स्लग सऊदी अरब से तीन माह बाद पहुंचा मृतक अफसर उर्फ पप्पू का शव फत्तनपुर
एंकर
फरिहा आज़मगढ़ ,निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फत्तनपुर गाँव में सऊदी अरब में तीन माह बाद मृतकअफसर उर्फ पप्पू पुत्र हसन अख्तर निवासी फत्तनपुर का शव पहुंचा घर में मची चीख़ पुकार दरवाजे पर गाँव के लोगों कि भीड़ लगी हुई हैं और परिवार के लोगों ने फत्तनपुर कब्रिस्तान में किया सुपुर्दे खाक किया गया गांव में शोक कि लहर व्याप्त हैं थाना निजामाबाद जो सऊदी अरब कमाने गये हुए थे तीन माह पूर्व मृत्यु हो गयी थी लेकिन कागजी कोरम पूर्ण करने में तीन माह बाद आज उनकी डेड बॉडी लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी से विमान द्वारा आया और परिवार द्वारा एम्बुलेंस से शव 1 बजे फत्तनपुर गांव में पहुचा और कब्रिस्तान में दफन किया गया परिवार में एक बेटा और एक बेटी और पत्नी हैं गाँव में लोग दुखी है पप्पू पुत्र हसन अतहर सऊदी अरबिया में बैकरी में काम करते थे हार्ट अटैक से मौत होगायी थी